उत्तर प्रदेश / यूपीराज्य

अवैध खनन व परिवहन पर खनन विभाग की पैनी नज़र, रात्रि में किया गया औचक निरीक्षण

निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश डा रोशन जैकब ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश हैं कि प्रदेश में कहीं भी अवैध खनन व परिवहन नहीं होना चाहिए।मा०मुख्यमन्त्री जी के निर्देशो के क्रम में खनन विभाग द्वारा अवैध खनन व परिवहन पर पैनी नजर रखी जा रही है और इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है कि आम जनमानस व उपभोक्ताओ को सुगमता के साथ उचित दरों पर उपखनिजों (बालू, मोरम, गिट्टी आदि) की उपलब्धता भी बनी रहे, साथ ही साथ खनन से अधिक से अधिक राजस्व भी हासिल हो।

प्रदेश के कुछ जनपदों में अवैधखनन/परिवहन की मिली शिकायतों को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा बेहद संवेदनशीलता व गम्भीरता के साथ लिया गया है। इस सम्बन्ध में विभाग ने एक टीम गठित कर 25 व 26 मार्च की रात में जनपद लखनऊ में मोहनलालगंज -बंथरा रोड पर तथा रायबरेली के बछरावा पर खनिजों के अवैध परिवहन की गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर अपर निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के नेतृत्व में निदेशालय के जॉच दल द्वारा रात्रि में औचक रूप से जाँच की गयी। जॉच के दौरान बालू/मोरम व गिट्टी पत्थर के 34 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें से 06 ओवरलोड खनिज लदे वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया, तथा 03 खनिज लदे वाहनों को बिना अभिवहन प्रपत्र व ओवरलोड पाये जाने पर थानाध्यक्ष बछरावा की अभिरक्षा में दिया गया।

इसी प्रकार जनपद शामली के अन्तर्गत दिल्ली-सहारनपुर रोड पर 26 मई की रात्रि को ज्येष्ठ खान अधिकारी गाजियाबाद के नेतृत्व में खान अधिकारी बागपत एवं खान अधिकारी शामली के साथ संयुक्त रूप से खनिज वाहनों की जाँच की गयी, जांच के समय खनिज से लदे कुल 42 वाहनों जांच की गयी, जिसमें से 06 वाहनों को बिना परिवहन प्रपत्र एवं ओवरलोडिंग में पकड़ा गया जिसके अर्न्तर्गत 03 वाहनों को थानाध्यक्ष की अभिरक्षा में दिया गया व 03 का ऑनलाइन चालान किया गया,साथ ही आगरा -मथुरा रोड एवं आगरा- अलीगढ़ रोड पर कुल 60 वाहनों की जांच की गयी जिसमें से 05 वाहनों को थानाध्यक्ष की अभिरक्षा में दिया गया एवं 02 का ऑनलाइन चालान किया गया

इसके अतिरिक्त कानपुर देहात में जालौन-कानपुर रोड में कुल 22 वाहन की जांच की गयी, जिसमें से 07 वाहन ओवर लोड व 07 बिना अभिवहन प्रपत्र के पकड़े गये, खनिज अधिकारी जालौन द्वारा कालपी रोड पर 40 वाहनों चालान किया गया जिसमें 14 बिना परिवहन प्रपत्र एवं 23 ओवरलोड थे, जिसमें से 01 गाड़ी को थानाध्यक्ष की अभिरक्षा में दिया गया व कुल 53 गाड़ियों का आनलाइन चालान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button