मनोरंजनमूवी रिव्यु

Mission Raniganj: OMG 2 की सफलता के बाद खिलाड़ी कुमार एक नई फिल्म के साथ तैयार हैं

मिशन रानीगंज की स्क्रीनिंग

OMG 2 की सफलता के बाद खतरों के खिलाडी अक्षय कुमार अब अपनी नई फिल्म के साथ दर्शको का दिल जीतने को तैयार है , अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर किया है , ये फिल्म एक रियल लाइफ घटना पर आधारित है ,  खनन इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल की ज़िन्दगी पर आधारित इस फिल्म की कहानी को सर्वाइवल थ्रिलर बताया जा रहा है , फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे है , अक्षय कुमार इसमें जसवन्त सिंह गिल की भूमिका निभा रहे हैं।  इस दौरान अक्षय कुमार को फॉर्मल अवतार में देखा गया , उनके अलावा परिणीति चोपड़ा , जैकी भगनानी , दीपशिखा देशमुख , वाशु भगनानी और अजय कपूर भी इस स्क्रीनिंग का पार्ट बने।

परिणीति – अक्षय होंगे साथ

‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय कुमार के साथ फीमेल लीड रोल में परिणीति चोपड़ा दिखाई देंगी।  इस फिल्म को  जैकी भगनानी , दीपशिखा देशमुख , वाशु भगनानी और अजय कपूर ने प्रोडूस किया है। इस फिल्म में  परिणीति अक्षय की पत्नी (निर्दोश कौर गिल ) की भूमिका निभा रही है , और अक्षय कुमार जसवन्त सिंह गिल की भूमिका में है , बीती रात यानी 13 सितम्बर को इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। इस फिल्म का लुत्फ़ हम सभी 6 अक्टूबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में उठा सकते है।  आने वाले दिनों में इस फिल्म का ऑफिसियल ट्रेलर किया जायेगा। इस फिल्म में अक्षय और परिणीति के अलावा कुमुंद मिश्रा, राजेश शर्मा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, दिब्येंदु भट्टाचार्य और वरुण बडोला जैसे मंझे हुए कलाकार फिल्म में अहम् भूमिका निभाते नज़र आएंगे।

Read More …Shah Rukh Khan Lucky Charm : शाहरुख खान और ट्रेन का है ख़ास कनेक्शन , क्या ट्रेन लकी है शाहरुख़ के लिए

जवान पंहुचा 500 करोड़ के करीब , क्या टूटेगा ग़दर 2 का रिकॉर्ड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button