58 की उम्र में सास ने दिया बच्चे को जन्म विधवा बहु ने खड़ा कर दिया हंगामा

कहते है दुनिया में करिश्मे भी कम नहीं होते ठीक उसी तरह आगरा में एक मामला सामने आया जहाँ 58 वर्ष की एक महिला ने के बेटे को जन्म दिया जिसके बाद उसकी विधवा बहु ने विवाद खड़ा कर दिया उसका कहना है की मरे हुए बेटे की संपत्ति से उसे हिस्सा ना मिले इसके लिए उसने ऐसा किया।
क्या था पूरा मामला
आगरा के पारवारिक परामर्श केंद्र पर एक अलग तरह का मामला सामने आया। जहा पर एक महिला की सास ने 58 साल की उम्र में एक बेटे को जन्म दिया हैं, इस बात को लेकर उसकी बहु ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। बहु का अपने सास-ससुर पर आरोप था की संपत्ति से उसे हिस्सा ना देना पड़े इसके लिए उन्होंने इस उम्र में बच्चे को जन्म दिया। जिसके लिए उनकी कॉउंसलिंग कराई गयी जब इससे भी बात नहीं बनी तो अदालत ने उन्हें आगे की तारीख दे दी।
विधवा महिला का पति अपने माँ-बाप की अकेली संतान था। मामले के बारे में सैंया की एक निवासी युवती ने बताया कि विधवा महिला की शादी चार साल पहले कमला नगर थाना क्षेत्र के निवासी व जिम संचालक से हुई थी। दो साल पहले उसके पति की हार्ट-अटैक से मौत हो गई। जिस कारण उनके कोई भी संतान नहीं हुई थी, पति की मौत के बाद वह अपने मायके में रहने लगी थी और सम्पति में हिस्सा मांग रही थी। संपत्ति में हिस्सा ना देने पर ये मामला पारिवारिक परामर्श केंद्र पर पहुंचा गया जिसकी कॉउंसलिंग के लिए उन्हें रविवार परामर्श केंद्र पर बुलाया गया।
महिला ने आरोप लगाया कि उसने सम्पति में हिस्सा माँगा लेकिन उसके सास-ससुर उसे हिस्सा नहीं देना चाहते है। पांच महीने पहले सास ने 58 साल की उम्र में एक बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद वो सारी संपत्ति उसके नाम कर देना चाहते है। सास-ससुर का कहना है कि पैतृक गांव में रहो मगर वह वहाँ नहीं रहना चाहती। क्योंकि गांव में कोई मकान नहीं बना हुआ है मकान बने रहने पर वह रह सकती है। कॉउंसलिंग के समय जब ये मामला नहीं सुलझा तो अदालत ने आगे की तारीख दे दी।