Movie collection and Review : फुकरे 3 और चंद्रमुखी 2 का बॉक्सऑफिस पर कलेक्शन , क्या पीछे रह जायेगा जवान

2023 की शुरुआत ही बॉलीवुड के लिए धमाके के साथ हुई है , इस साल बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे मिली जिनमे पठान , OMG 2 , ग़दर 2 जैसी फिल्मे शामिल है , और ये हिट फिल्मो का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है , हाल ही में रिलीज़ हुई शाहरुख़ की एक और फिल्म जवान बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसी बीच कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म फुकरे 3 ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।
कैसा रहा फुकरे 3 का रिस्पांस
मल्टी स्टारर इस कॉमेडी फिल्म ने 28 सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है , फिल्म को रिलीज़ हुए अभी 2 दिन नहीं हुए और फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पांस कर रही है। इस फिल्म ने पहले दिन करीब 8.50 करोड़ की कमाई की है , इस आकड़े को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म आने वाले वीकेंड और छुट्टियों पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है।
चंद्रमुखी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रिलीज़ से पहले ही सुर्खिया बटोर चुकी कंगना रनौत की ये फिल्म , 28 सितम्बर को रिलीज़ हुई है , कंगना के लुक की हर तरफ चर्चा हो रही है। पी वासु के डायरेक्शन में बनी चंद्रमुखी 2 ने पहले दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है , इस फिल्म का क्रेज साउथ इंडस्ट्री में ज़्यादा देखने को मिल रहा है , फिल्म की कहानी हॉरर कॉमेडी पर आधारित है। इस फिल्म को 3 भाषाओ (हिंदी , तमिल , तेलुगु ) में रिलीज़ किया गया है।
इस हफ्ते एक और फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है , ‘द वैक्सीन वॉर’ विवेक अघनिहोत्री के डायरेक्शन में बनी है , ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद विवेक की ये अगली फिल्म दर्शको की भीड़ सिनेमाघरो तक जुटाने में कितनी कामयाब हो पाती है , ये तो आने वाला वक्त ही बता पायेगा।
ये फिल्मे शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को कितना टक्कर दे पाती है , ये तो बॉक्सऑफिस कलेक्शन ही बताएगा , इस फिल्म ने 21वें दिन 4.85 करोड़ की कमाई की है वही भारत में कुल कलेक्शन 581.43 करोड़ हो चुका है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इस फिल्म ने अबतक 1030 करोड़ की कमाई कर ली है।