TajMahal के सामने हाथों में गुलाब लेकर नाच रहे हैं AkshayKumar

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) की शूटिंग के दौरान की झलकियां साझा की हैं | उन्होंने मुगल बादशाह शाहजहां के रूप में अपनी एक फोटो और एक वीडियो साझा किया है | इस फोटो में अक्षय ताजमहल के सामने हाथ में गुलाब लेकर खड़े हैं | आनंद एल. राय के निर्देशन में बन रही फिल्म में अक्षय की हीरोइन सारा अली खान हैं | सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी अक्षय का यह लुक शेयर करते हुए लिखा - क्योंकि इससे ज्यादा अतरंगी नहीं मिल सकती | शाहजहां नहीं- मिस्टर कुमार |
सारा (Sara Ali Khan) ने सोशल मीडिया पर पहले ही कहा था कि वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन साझा करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं और आभारी महसूस कर रही हैं | अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी एक वीडियो शेयर किया है | इस वीडियो में वे ताज महल के ठीक सामने वाले दरवाजे के पास डांस करते दिख रहे हैं | इस गाने में उनके हाथ में गुलाब का फूल भी है | ऐसा लग रहा है कि वह रोमांटिक नंबर की शूटिंग कर रहे हैं, जिसे एआर रहमान ने कम्पोज किया है | इस फिल्म को एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी के रूप में पेश किया गया है | सारा कथित तौर पर बिहार की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं और फिल्म में वे धनुष और अक्षय के साथ रोमांटिंक गानों में नजर आएंगी |
सारा (Sara Ali Khan) और धनुष ने लॉकडाउन से पहले वाराणसी में फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म कर लिया था | हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित फिल्म 2021 में रिलीज होगी | फिल्म में निमरत कौर भी हैं | बता दें, इस फिल्म की शूटिंग से पहले अक्षय (Akshay Kumar) ने 'बेल बॉटम' की शूटिंग खत्म की है | वहीं सारा की फिल्म कुली नंबर 1 भी नजर आने वाली है |