दर्शकों को साउथ की डब फिल्मों से हुआ प्यार

लक्ष्मी और दुर्गामती जैसी रीमेक फिल्में अपनी ही दक्षिण भारतीय मूल फिल्मों की तरह कामयाब क्यों नहीं हो रहीं, इसका जवाब टेलीविजन की उस टीआरपी में छुपा है जो हर हफ्ते बताती हैं कि देश क्या देख रहा है? दक्षिण भारतीय फिल्मों की रीमेक की बजाय देश अब सीधे इन फिल्मों के हिंदी में डब संस्करण देख रहा है और खूब देख रहा है। बीते हफ्ते भी हिंदी फिल्म चैनलों में टेलीविजन पर नंबर वन फिल्म का खिताब 2014 में आई एक्शन रोमांटिक तेलुगु फिल्म रभासा ने ही जीता। सारे टीवी चैनलों की एक साथ टीआरपी लिस्ट बताती है कि दर्शकों की पहली पसंद शीर्ष पांच फिल्में दक्षिण भारतीय ही रहीं। इनमें सबसे ज्यादा देखी गई ढिंचक चैनल पर प्रसारित हुई जूनियर एनटीआर, समांथा अक्कीनेनी और प्रणिता सुभाष की फिल्म 'रभासा'। टीआरपी के मामले में फिल्मों के चैनलों में धीरे-धीरे ढिंचक चैनल नंबर वन बना जा रहा है। इस फ्री टू एयर चैनल पर हर हफ्ते प्रसारित होने वाली फिल्में दर्शक सबसे ज्यादा देखते हैं। इसी चैनल पर प्रसारित हुई एक और दक्षिण भारतीय फिल्म 'कार्तिक का इंसाफ' दर्शकों की दूसरी पसंद बनी।
मारधाड़ के मामले में रवि तेजा तो वैसे भी दक्षिण भारतीयों की पहली पसंद रहते हैं तो उत्तर भारतीयों के लिए भी उनकी फिल्में पसंद न आने का सवाल ही पैदा नहीं होता। ढिंचक चैनल पर ही प्रसारित हुई सूर्या, समांथा अक्कीनेनी, विद्युत जामवाल और मनोज बाजपेयी की फिल्म 'अंजान' को तीसरा नंबर मिला। यह फिल्म हर हफ्ते टीआरपी की रेस में बनी रहती है। इसी तरह इसी चैनल पर प्रसारित हुई फिल्म 'कंचना- द वंडर कार' ने चौथा स्थान पाया। नयनतारा की इस फिल्म का मशहूर 'कंचना' फिल्म फ्रेंचाइजी से कोई लेना देना नहीं है। वही, पांचवें स्थान पर रही सोनी मैक्स पर प्रसारित हुई ज्योतिका की सुपरहिट फिल्म 'मैडम गीता रानी'। बात करें अगर प्रीमियम चैनलों पर प्रसारित हुई फिल्मों की तो सोनी मैक्स पर प्रसारित हुई ज्योतिका की फिल्म 'मैडम गीता रानी' दर्शकों की पहली पसंद रही। महिला प्रधान फिल्मों को टीआरपी में पहला स्थान मिलना एक बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है। टीआरपी में दूसरा स्थान जी सिनेमा पर प्रसारित हुई जीवा और शालिनी पांडे की कॉमेडी फिल्म 'गोरिला गैंग' को मिला। यह फिल्म पिछले साल ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई। टीआरपी के मामले में पिछले हफ्ते अजय देवगन का भी बोलबाला रहा।
स्टार गोल्ड पर प्रसारित हुई फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' को टीआरपी चार्ट में तीसरे स्थान पर रखा गया। अजय देवगन, सैफ अली खान, शरद केलकर, काजोल, आदि कलाकारों से सजी यह फिल्म सिनेमाघरों में भी ताबड़तोड़ कमाई करने वाली रही। और, टीवी पर भी जब जब इस फिल्म का प्रीमियर किया गया तब तब इस फिल्म ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा। इसका आकर्षण अब तक बरकरार है। चौथा स्थान जी सिनेमा पर प्रसारित हुई वर्ष 2018 की फिल्म 'गीता गोविंदम' ने लिया। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में रश्मिका मंदाना और विजय देवराकोंडा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। वही पांचवां स्थान हाथ लगा एक और दक्षिण भारतीय फिल्म 'माय ब्रदर विकी' के। ज्योतिका, कार्ति, सत्यराज जैसे कलाकारों की यह फिल्म प्रीमियम चैनल सोनी मैक्स पर प्रसारित हुई। बात करें अगर फ्री टू एयर चैनलों की तो एक ही चैनल ढिंचक अव्वल रहा। इस पर प्रसारित हुई 'रभासा', 'कार्तिक का इंसाफ', 'अंजान', 'कंचना- द वंडर कार' और विष्णु विशाल, अमला पौल की फिल्म 'मैं हूं दंडाधिकारी' को सभी शीर्ष पांच स्थान मिले।