ब्रेस ने इरफान खान को याद कर लिखा, मिस यू इरफान

साल 2020 में कई दिग्गज बॉलीवुड से अलविदा हो गए, उनमे से एक दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान भी इस दुनिया से साल 2020 में अलविदा हो गए थे | इरफान खान ने कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मो में काम किया था | उनमे से एक फिल्म थी जुरासिक वर्ल्ड, जिसमे इरफान खान ने सिमॉन मसरानी का किरदार निभाया था |
हॉलीवुड स्टार ब्रेस डैलास हाउवर्ड ने इरफान खान के साथ वाली एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की | ये फिल्म जुरासिक वर्ल्ड का एक सीन था | जिसमें दोनों विकृत डीएनए से तैयार किए गए एक भयानक डायनासोर को देख रहे है | तस्वीर को शेयर करते हुए ब्रेस ने इरफान को याद करते हुए कैप्शन में लिखा है कि वह उन्हें मिस करती हैं | ब्रेस डैलास हाउवर्ड ने एक डायलॉग भी लिखा - खुशहाल जीवन का मंत्र यही है कि आप इस बात को स्वीकार करें कि आप असल में कभी भी खुद के नियंत्रण में नहीं हैं | ये डायलॉग इरफान खान ने फिल्म जुरासिक वर्ल्ड में बोला था | आगे ब्रेस ने कहा कि साल 2020 ने भी हमें यही सीख दी है | तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं इरफान |
ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी | उस समय ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी | फिल्म के जबरदस्त हिट होने के बाद मेकर्स अब इसके अगले पार्ट पर काम कर रहे हैं |
Irrfan, you are an exquisite human being and we will all miss you dearly. These images are from the first and last day of filming, and I was lucky enough to spend them working with you. Love to you and your family always #RIPIrrfanKhan pic.twitter.com/9G12xUVT9V
— Bryce Dallas Howard (@BryceDHoward) April 29, 2020