तिरछी रोशनियों तले फिर वापस आ गया हूं - बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह लॉकडाउन के दौरान भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर रहे लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह लगातार अपने फैन्स के टच में बने रहे | अब फैन्स को इंतजार है उनकी अगली फिल्म की रिलीज का, लेकिन अब मेकर्स ने रणवीर की फिल्म 83 की रिलीज डेट और आगे खिसका दी है | लिहाजा अब ये फिल्म अगले साल ही रिलीज होगी | हालांकि ऐसा लगता है कि रणवीर ने अपनी अगली फिल्मों की तैयारी शुरू कर दी है | उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें रणवीर मस्कुलर अंदाज में नजर आ रहे हैं | इसके बाद उन्होंने रविवार को एक तस्वीर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- तिरछी रोशनियों तले फिर वापस आ गया हूं |
इसके बाद कुछ फैन पेज से रणवीर की अन्य कई तस्वीरें सामने आईं जिनमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह वह अपनी बॉडी को काफी मस्कुलर बना रहे हैं | क्योंकि रणवीर की फेहरिस्त में अभी कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें रिलीज होना बाकी है तो ऐसे में माना ये भी जा रहा है कि संभवत: ये उनकी किसी आने वाली फिल्म के लिए हो | रणवीर सिंह फिल्म 83 के अलावा सूर्यवंशी, जयेशभाई जोरदार और तख्त जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे | सूर्यवंशी जहां रिलीज को तैयार है वहीं जयेशभाई जोरदार के भी कई पोस्टर आ चुके हैं | उधर तख्त की बात करें तो इस फिल्म का भी लोगो रिलीज किया जा चुका है |