KGF और केजीएफ चैप्टर 2 के बाद तीसरी बड़ी फिल्म सालार

साउथ सुपरस्टार प्रभास जल्द ही एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाका करने आ रहे हैं। बाहुबली स्टार जल्द ही केजीएफ फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म 'सालार' में नजर आएंगे। इस बात की जानकारी ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा- 'बिग न्यूज, प्रभास ने केजीएफ डायरेक्टर के साथ हाथ मिलाया है। प्रभास डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ एक्शन फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का नाम सालार है। फिल्म के प्रोड्यूसर केजीएफ निर्माता विजय किरगंदुर हैं।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'फिल्म की शूटिंग साल 2021 में शुरू होगी। हम्बेल फिल्म्स के बनैर तले बनने वाली सालार 'केजीएफ-2', 'केजीएफ चैप्टर 2' के बाद तीसरी बड़ी फिल्म होगी।'
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के साथ फिल्म सालार में प्रभास का फर्स्ट लुक भी जारी किया है। पोस्टर में प्रभास काफी रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में प्रभास का फर्स्ट लुक देखने के बाद फैन्स बेहद उत्साहित हैं। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि डायरेक्टर प्रशांत नील ने 'बाहुबली' स्टार प्रभास से हैदराबाद में मुलाकात की है और उन्हें एक फिल्म की कहानी सुनाई है, जो एक्टर को काफी पसंद आई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रशांत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केजीएफ- चैप्टर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं प्रभास और पूजा हेगड़े ने कुछ हफ्ते पहले ही फिल्म ‘राधे श्याम’ की इटली शेड्यूल को खत्म किया है। प्रभास ‘आदिपुरुष’, ‘राधे श्याम’ और डायरेक्टर नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म जैसी कई फिल्मों में नजर आएंगे।
BIGGG NEWS... PRABHAS TEAMS UP WITH #KGF DIRECTOR... #Prabhas will collaborate with director #PrashanthNeel for an action saga... The film is titled #Salaar... Produced by #KGF producer #VijayKiragandur. pic.twitter.com/T6klU9XSiW
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 2, 2020