इस हफ्ते ओटीटी पर किन खास फिल्मों और वेब सीरीज का आगमन होगा?

इस हफ्ते मनोरंजन की दुनिया में होने वाला एक बड़ा धमाका। क्योंकि, सिनेमाघरों में दस्तक देगी क्रिस्टोफर नोलन की बहुचर्चित फिल्म 'टेनेट' और ओटीटी पर धमाल मचाएगी चीनी महिला योद्धा 'मुलान'। दोनों ही फिल्मों के लिए खास तैयारियां हो चुकी हैं। इसके अलावा भी ओटीटी पर इतनी सामग्री रिलीज होने वाली है कि अगर रोज दो प्रोजेक्ट्स भी देखे जाएं तो भी हफ्ते भर में देख नहीं सकते। आइए बताते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी पर किन खास फिल्मों और वेब सीरीज का आगमन होगा?
एक दिसंबर
इस हफ्ते मंगलवार के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एवा'। यह कहानी एवा फॉकनर की है जिसको उसकी ही एजेंसी खत्म करने का आदेश जारी कर चुकी है। अंग्रेजी भाषा की इस फिल्म में जेसिका चैस्टेन, जॉन मलकोविच, कॉलिन फैरेल आदि कलाकार मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इसी दिन एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आफ्टर वी कोलाइडेड' भी रिलीज होगी जिसमें जोसेफिन लांगफर्ड और हीरो फाइंस टिफिन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी टेसा नाम की एक लड़की की है जो हार्डिन से बहुत प्यार करती है। फिर अचानक से उसका जीवन उथल पुथल हो जाता है।
दो दिसंबर
बुधवार को नेटफ्लिक्स अपनी एक ओरिजिनल फिल्म 'फियर्स' रिलीज करने वाला है। फिल्म की कहानी एक उम्दा युवा गायिका की है जो एक टैलेंट शो की प्रतिभागी बनकर रातों रात सनसनी बन जाती है। हालांकि, वह तो सिर्फ अपने पिता का प्यार पाना चाहती है जो उस टैलेंट शो की जूरी के सदस्य हैं। इसी दिन नेटफ्लिक्स एक टीवी सीरीज 'एलियन वर्ल्ड्स' भी रिलीज करेगा जिसमें पृथ्वी पर जिंदगी जीने के कायदे कानून और परग्रहियों के बारे में कुछ काल्पनिक बातें तथ्यों के साथ बताई जाएंगी।
तीन दिसंबर
बृहस्पतिवार को नेटफ्लिक्स कॉमेडी फिल्म 'जस्ट अनदर क्रिसमस' रिलीज करने वाला है। इस फिल्म की कहानी ऐसे इंसान की है जो समय के फेर में फंस कर हमेशा के लिए क्रिसमस का ही होकर रह जाता है। इसी दिन नेटफ्लिक्स एक रोमांटिक फिल्म 'ब्रेक' भी रिलीज करेगा। इस फिल्म की कहानी लूसी नाम की एक लड़की की है जो एक गंभीर घटना से गुजरती है। फिर उसे एहसास होता है कि वह अपना नृत्य फिर से शुरू कर सकती है।
चार दिसंबर
शुक्रवार को देश के सिनेमाघरों में क्रिस्टोफर नोलन की बहुचर्चित फिल्म 'टेनेट' रिलीज होगी। देसी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 इस दिन ड्रामा फिल्म 'दरबान' रिलीज करेगा। फिल्म में शारिब हाशमी, शरद केलकर, रसिका दुग्गल, फ्लोरा सैनी और हर्ष छाया ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। शुक्रवार को नेटफ्लिक्स हिंदी वेब सीरीज 'भाग बीनी भाग' रिलीज करने वाला है। यह एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है जिसमें स्वरा भास्कर, डॉली सिंह, रवि पटेल, आदि कलाकार मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इसी दिन नेटफ्लिक्स ने अपनी एक एनिमेशन फिल्म 'बॉम्बे रोज' रिलीज करने वाला है, ये कहानी है फूल बेचने वाली कमला की जिसे सलीम से प्रेम हो जाता है। फिल्म के एनिमेशन किरदारों को अनुराग कश्यप, मकरंद देशपांडे, शिशिर शर्मा, विरेंद्र सक्सेना, अमरदीप झा जैसे कलाकारों ने आवाज दी है।
चार दिसंबर
डिज्नी प्लस हॉटस्टार इस शुक्रवार को अपनी एक बहुचर्चित एक्शन एडवेंचर फिल्म 'मुलान' को हिंदी समेत अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज करने वाला है। निकी कैरो के निर्देशन में बनी यह फिल्म जितनी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही उतना कुछ खास अब तक करने में कामयाब नहीं रही।
डिज्नी प्लस की फिल्म 'गॉडमदर्ड' भी इसी दिन रिलीज होगी। यह कहानी एलिनॉर नाम की एक परी की है जो द मदरलैंड नाम की एक जगह पर जादू सीखती है। उसे पता चलता है कि जादू का उसका यह पेशा अब खत्म होने वाला है तो वह गॉडमदर बनकर एक ऐसी औरत की मदद करना शुरु करती है जिसकी कभी कोई मनोकामना पूरी ही नहीं हुई।
जल्द आ रहा है…
ओटीटी और सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीजों को मिलाकर इस हफ्ते के लिए तो बहुत सामग्री है। लेकिन, अगले हफ्ते भी किसी भी चीज की कमी नहीं रहेगी। अगले हफ्ते ओटीटी पर संजय दत्त की फिल्म 'टोरबाज' भी रिलीज होगी और भूमि पेडनेकर भी 'दुर्गामती' बनकर दर्शकों को डराती हुए नजर आएंगी। सिनेमाघरों में भी कियारा आडवाणी अपनी 'इंदु की जवानी' दिखाएंगी और ओटीटी पर 'एके वर्सेस एके' के साथ अनुराग कश्यप और अनिल कपूर भी आमने सामने होंगे।