मनोज बाजपेयी की लोकप्रिय वेब सीरीज द फैमिली मैन का टीजर सामने आया

लोकप्रिय वेब सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे सीजन का लोगो को बेसब्री से इंतजार था | मनोज बाजपेयी इस वेब सीरीज से काफी प्रसिद्ध हुए थे | अब द फैमिली मैन के दूसरे सीजन की रिलीज डेट सामने आने के बाद से ही लोगों का एक्साइटमेंट लेवेल काफी बढ़ गया है | ऐसे में अब इस सीरीज का टीजर भी सामने आ गया है | इस टीजर में फिर से श्रीकांत तिवारी यानी मनोज बाजपेयी एक धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं | इस टीजर में बताया गया है कि द फैमिली मैन के दूसरे सीजन का ट्रेलर 19 जनवरी को रिलीज किया जाएगा | और ये सीरीज 12 फरवरी से आप अमेजन प्राइम पर देख सकेंगे |
इस सीरीज में मनोज बाजपेयी तो होंगे ही इनके अलावा इसमें समांथा अक्कीनेनी, श्रेया धनवंतरी, शरद केलकर, शारिब हाशमी, दर्शन कुमार जैसे कलाकार भी नजर आएंगे | टीजर देखकर तो ऐसा लग रहा है कि फिल्म शानदार होने वाली है | द फैमिली मैन के सीजन 1 को दुनिया भर में सराहा गया था | राज और डीके द्वारा निर्देशित 'द फैमिली मैन' अब अपने अगले सीजन के साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर वापसी करेगी | द फैमिली मैन के दूसरे सीजन के माध्यम से दक्षिण भारत की सुपरस्टार सामंता अक्किनेनी भी अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं | इनके अलावा इसमें प्रियमणि और शरद केलकर के साथ मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाई देंगे |