वेब सीरीज तांडव ने अपने ट्रेलर रिलीज से OTT लवर्स के बीच खलबली मचा दी
Medhaj News
4 Jan 21 , 16:53:44
Movies Review
Viewed : 1074 Times

वेब सीरीज तांडव ने अपने टीजर के साथ ही लोगो के बीच अपनी खलबली मचा दी थी | टीजर देखने वाले करोड़ो OTT लवर्स को इस सीरीज का इंतिजार था | इस इंतिजार को काम करते हुए मेकर्स ने आज इस वेब सीरीज का दमदार ट्रेलर रिलीज किया | इसके टीजर की तरह ही इसका ट्रेलर भी दमदार है और लोगो को पसंद भी आ रहा है |
इस ट्रेलर में सैफ अली खान दमदार रोल में नजर आ रहे है | राजधानी शहर दिल्ली पर आधारित इस वेब सीरीज तांडव में लोगो को सत्ता के बंद अराजक गलियारों की झलक नजर आएगी | ये वेब सीरीज तांडव 15 जनवरी को 200 से अधिक देशों में उपलब्ध होगी | इसमें सैफ अली खान ने समर प्रताप सिंह का डिंपल कपाड़िया ने अनुष्का किशोर का सुनील ग्रोवर ने गुरपाल चौहान का मोहम्मद जीशान अयूब ने शिव शेखर का कृतिका कामरा ने सना मीर का किरदार निभाया है |