
नई दिल्ली| दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण रोज तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब दिल्ली के अस्पतालों में खास तैयारी होने लगी है। दिल्ली सरकार के अलावा अब दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए जा रहे है।
इसी के चलते दिल्ली निगम भी अपने अस्पतालों में व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर रहे हैं। उत्तरी दिल्ली निगम ने अपने दो अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड्स रिजर्व किये हैं।
उत्तरी दिल्ली के अंतर्गत आने वाले सबसे बड़े अस्पताल हिंदूराव अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए निगम ने 100 बेड रिजर्व कर दिए हैं और राजन बाबू टीबी अस्पताल में भी 50 बेड को रिजर्व किया है।
इसके अलावा पूर्वी दिल्ली, नगर निगम ने दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में 10 आईसीयू बेड की सुविधा शुरू की है, दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इस अस्पताल में आईसीयू बेड की सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
इससे पहले दिल्ली सरकार ने अपने 9 अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाई थी। जिसके बाद कोविड बेड्स की संख्या 3316 से बढ़ाकर 4350 बेड्स हुई, इनमें इंदिरा गांधी अस्पताल, लोक नायक अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, बुराड़ी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, अंबेडकर अस्पताल, डीडीयू अस्पताल, डीसीबी अस्पताल और डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल शामिल हैं।
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड केस 17 हजार के पार दर्ज किए गए, वहीं 9 मरीजों की मृत्यु भी हुई। कोरोना की संक्रमण दर 17.73 फीसदी हो गई है।
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 39873 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 1390 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 154 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 1159 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। साथ ही 996 मरीज बिना ऑक्सीजन सपोर्ट पर है, वहीं 286 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 31 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
दिल्ली में कुल 20695 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 15,06,798 हो गया है। वहीं अब तक 14,41,789 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।