Municipal Elections in UP: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रोड शो, कहा- सरकार ने बहाई विकास की गंगा
Municipal Elections in UP: सोमवार को केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने जायस नगर पालिका में यूपी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन रोड शो किया। रोड शो में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहे।
जायस नगर पालिका में बीजेपी प्रत्याशी बीना सोनकर के समर्थन में सभी दिग्गज नेताओं ने वोट देने की अपील की। साथ ही कहा कि हमारी इज्जत आप के हाथ में है जिस तरह पिछली बार आप लोगों ने महेश सोनकर को जायस की कमान सौंपी थी ठीक उसी प्रकार इस बार उनकी पत्नी बीना सोनकर को ज्यादा से ज्यादा बहुमत से विजयी बनाकर जायस का चेयरमैन बनाएं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। सांसद ने जायस की जनता को धन्यवाद देते हुए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों ने इन पांच वर्षों में देखा होगा कि हमारी सरकार ने विकास की गंगा बहाई है।