उत्तर प्रदेश / यूपीराज्य

नगर निकाय चुनाव: डबल इंजन की सरकार में जुड़े ट्रिपल इंजन तो, हो सोने पर सुहागा: सीएम

नगर निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी की जनसभाएं लगातार जारी हैं। बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद नौकरी और रोजगार को विकसित करने के लिए टीम गठित की। तब 20000 करोड़ का निवेश उत्तर प्रदेश में मिलना मुश्किल हो रहा था। लेकिन अब 2023 में प्रदेश में 35 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इससे एक करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

सीएम ने अपने बयान में आगे कहा कि बरेली अब सेफ सिटी बन रहा है। युवाओं की प्रतिभा को मंच मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में परिवर्तन, चमत्कार और सुरक्षा मुहैया कराई है। डबल इंजन की सरकार में ट्रिपल इंजन जुड़ जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बरेली की पहचान अब कूड़े के ढेर से नहीं, स्मार्ट सिटी से हो रही है। बरेली में अब एयरपोर्ट है। फोर लेन, सिक्स लेन सड़कें भी बन रही हैं। 

बरेली में कई फ्लाईओवर बनाए जा चुके हैं। कुतुबखाना फ्लाई ओवर का निर्माण किया जा रहा है। अक्षर विहार, संजय कम्युनिटी तालाब को सरोवर के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। सेफ सिटी के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर, अर्बन हाट का निर्माण किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button