फिल्मो के बाद OTT पर डेब्यू को तैयार मसक कली
अपना फ़िल्मी सफर संजय लीला भंसाली की फिल्म सवारियां से शुरू करने वाली सोनम कपूर अब जल्द ही आपको OTT पर डेब्यू करती दिखाई देंगी। सोनम कपूर अपनी फिल्मो से ज़्यादा अक्सर अपने फैशन स्टेटमेंट और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती है। सोनम कपूर ने आनंद आहूजा से शादी करने के बाद और बेटे वायु को जन्म देने के बाद अपना सारा समय अपने परिवार को दिया और अब वह फिर से वापसी को तैयार है। लेकिन इस बार बड़े परदे नहीं छोटे परदे पर OTT के माध्यम से।
फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आने वाली है सोनम कपूर। माना जा रहा है कि ये फिल्म कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक है। सोनम की ये फिल्म 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है। सोनम पहली एक्ट्रेस नहीं है जिन्होंने OTT पर डेब्यू किया है , इसे पहले सोनाक्षी सिन्हा , मनोज बाजपेई , सुष्मिता सेन जैसे कलाकार भी इस प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू कर चुके है।
फिल्म की कहानी और लोकेशंस
इस फिल्म की कहानी क्राइम थ्रिलर पर आधारित होगी। इस फिल्म में सोनम कपूर के अलावा लिलेट दुबे, पूरब कोहली और विनय पाठक जैसे कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म में पुलिस अधिकारी जो की ब्लाइंड होता है वह एक क्रिमिनल की तलाश करते दिखाई देगा और इस फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती नज़र आएगी। इस फिल्म की पूरी शूटिंग ग्लासगो और स्कॉटलैंड जैसी खूबसूरत जगहों पर हुई है। माँ बनने से पहले Sonam Kapoor को 2019 में फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में देखा गया था । साल 2020 में ‘एके वर्सेस एके’ में सोनम ने कैमियो रोल किया था अपने motherhood के बाद सोनम अब पूरी तरह से वापसी को तैयार है।