रहस्यमयी तरीके से गांव में लग रही थी एक महीने से आग, लोगो को था भूत-प्रेत का डर, सामने आयी हैरान करने वाली असली वजह
आंध्र प्रदेश के तिरुपति के एक गांव से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं, जिसमे बताया की गांव में और एक घर में पिछले एक महीने से अचानक से आग लग रही हैं। जिस कारण लोग क़ाफी डरे हुए हैं, आग लगने के कारणों का भी कुछ पता नहीं चल पा रहा था। लोग इस घटना को भूत-प्रेत और तंत्र मंत्र से जोड़कर देख रहे थे।
गांव के लोग मान रहे हैं कि, ये आग कोई भूत-प्रेत या तंत्र मंत्र की वजह से लग रही हैं, लेकिन जब इस घटना के पीछे की असल वजह को गांव की पुलिस ने खंगाला तो उन्हें एक बहुत ही हैरान कर देने वाली बात पता चली जिसे सुनकर पूरा गांव सन्न हो गया हैं, कोई भी इस बात पर विश्वास नहीं कर रहा हैं। की ये भी वजह हो सकती हैं।
जानिये क्या हैं पूरी वजह
घटना के बारे में बताया जा रहा हैं कि, गांव के जिस घर में ज्यादा बार आग लगी, वहां एक लड़की अपने परिवार के साथ रहती थी, कुछ ही दिन पहले लड़की इंटरमीडियट के परीक्षा में फैल हुई थी, जिस कारण वो काफी पेरशान थी, उसे अपनी मां का स्वभाव भी अच्छा नहीं लग रहा था, जिससे परेशान होकर लड़की ऐसे हरकत करने लगी, और गांव में जगह जगह आग लगाने लगी। गांव वालो को लड़की के बारे में ये सब नहीं पता था, वो अभी तक इस घटना को किसी भूत-प्रेत या चुड़ैल से जोड़ रहे थे।
जो लड़की पूरे गांव में आग लगा रही थी उसकी उम्र 19 साल हैं, पिछले एक महीने पहले ही वो 12 वी में फेल हुई थी, लड़की अपने घर समेत पूरे गांव के दूसरे घरों में भी आग लगा रही थी, जिस कारण लोग काफी डरे हुए थे, पूरे गांव में दशहत का माहौल बना हुआ था लड़की के बारे में एक और बात ये भी बताई जा रही हैं कि, वह चाहती थी कि उसका परिवार इस गांव में ना रहे वो इसे छोड़कर किसी दूसरी जगह चले जाए, लेकिन उसके परिवार वाले इस बात से राजी नहीं थे, जिसके बाद लड़की ने इस तरह की हरकतें करना शुरू कर दिया, ताकि उसका परिवार गांव छोड़ दे, इस गांव का नाम सनांबतला हैं।
घटना के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए तिरुपति के एएसपी जे.वेंकट राव ने बताया कि सनांबतला 19 साल की आरोपी लड़की का नाम कीर्ति हैं, जिसने एक महीने में गांव के 12 घरों में आग लगाई हैं, जिसमे लड़की का घर भी शामिल हैं, कीर्ति ने गांव में आग तीन दिन लगाई जिसमे 30 अप्रैल, 12 मई, और 16 मई के दिन शामिल हैं, इसी बीच उसने एक बार अपनी सोती हुई मां की साड़ी में भी आग लगाई हैं, लेकिन इस बीच अच्छी बात ये रही कि इससे किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा, पुछताछ के दौरान आरोपी लड़की कीर्ति ने बताया कि उसकी एक दोस्त उससे बात नहीं कर रही थी, जिस कारण भी उसने ऐसा किया, उसने अपने घर से 30 हजार रुपये भी चुराए हैं।
msn
What’s up i am kavin, its my first occasion to commenting
anyplace, when i read this post i thought i could also create comment due to this
sensible article.
thanks kevin
I’ve been surfing online more than three hours lately, but I never discovered
any fascinating article like yours. It is beautiful worth enough for me.
Personally, if all webmasters and bloggers
made just right content as you probably did, the internet
can be much more helpful than ever before.