नागिन 7 – प्रियंका चाहर चौधरी, आयेशा सिंह या कोई और !
एकता कपूर का बहुचर्चित सीरियल नागिन 6 तो खत्म हो गया साथ ही दर्शको का सीजन 7 को लेकर इंतज़ार देखते बनता है , इस सीरियल के लिए दर्शको का प्रेम जग जाहिर है , इसके नए सीजन को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है , लेकिन अभी आने वाले सातवे सीजन के बारे में कोई भी खुलासा नहीं हुआ है।
नागिन सीजन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने दर्शको को अपना फैन बना लिए था। तेजस्वी प्रकाश को नागिन का किरदार बिग बॉस के ख़त्म होने के तुरंत बाद ही ऑफर हुआ था।
नागिन के सातवे सीजन के लिए फैंस अनुमान लगा रहे है की बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी या आयेशा सिंह में से किसी को इस रोल के लिए फाइनल किया जा सकता है। सीरियल नागिन में प्रियंका चाहर एक छोटा सा किरदार (guest appearance ) कर चुकी है। और यही वजह है की उनका नाम इस शो के लिए प्रथम दावेदारों में माना जा रहा है।
जैसा की आप सबने देखा ही होगा की नागिन 6 के आखिरी एपिसोड में डेली सोप क्वीन एकता कपूर ने सातवे सीजन को लेकर हिंट दे दिया था साथ ही साथ नई नागिन को लेकर सस्पेंस भी क्रिएट कर दिया था। बात करे प्रियंका की तो प्रियंका अभी अपने छोटे छोटे प्रोजेक्ट्स में बिजी है , बिग बॉस के बाद उन्होंने काम से थोड़ा ब्रेक ले लिया था , तो वही इस सीरियल की दूसरी दावेदार मानी जा रही आयेशा सिंह को सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार’ में देखा गया था। नागिन 7 को लेकर अभी ज़्यादा कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी अभी बस इसके on air होने का इंतज़ार ही किया जा सकता है।