नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी ‘ देखने से किया मना , बताया खतरनाक ट्रेंड
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कामयाबी पर नसीरुद्दीन शाह ने तरह -तरह के सवाल उठाये हैं, नसीरुद्दीन शाह का मानना है कि ये फिल्म एक खतरनाक ट्रेंड है, नसीरुद्दीन शाह ने बताया कि – उन्होंने ना ही ये फिल्म अभी तक देखी है, और ना ही मेरा कोई इरादा है इस फिल्म को देखने का , हालांकि नसीरुद्दीन शाह ने ऐसी कतार में कहा कि उन्होंने इस फिल्म के बारे में काफी कुछ पढ़ा है जिससे मुझे ये फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कामयाबी खतरनाक ट्रेंड लग रही है।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी ‘ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है, थोड़े बजट के बावजूद भी फिल्म ने बड़े -बड़े स्टार्स की फिल्मों को मात दे दी है , फिल्म ‘द केरल स्टोरी ‘ ने अभी तक 228 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है फिल्म से जुड़े सभी लोग चाहें वो फिल्म मेकर्स हों या एक्टर्स सभी तारीफ के काबिल हैं, लेकिन जहाँ फिल्म ‘द केरल स्टोरी ‘ की वाहवाही हो रही वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म की सक्सेज पर सवाल उठाये हैं फिल्म को खतरनाक ट्रेंड बताया है।
बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि इस ट्रेंड को नाजी जर्मनी से जोड़ा जा रहा है जैसे – एक तरफ, ये खतरनाक ट्रेंड है, मुझे ये मालूम है कि हम सभी नाजी जर्मनी की तरफ बढ़ते जा रहे हैं, उस समय जब हिटलर सुप्रीम नेता के आदेश पर एक फिल्ममेकर्स को फिल्म बनाने के लिए अपॉइंट किया जाता था क्योंकि वो अपनी फिल्मों में सरकार की तारीफ करें और उन्हें खुश करें साथ ही सरकार ने देशवासियों के लिए क्या-क्या किया ये सब फिल्म में दिखाएं ये सब कर के यहूदी समुदाय को नीचा दिखाया जाता था, इससे जर्मनी के काफी फिल्ममेकर्स ने देश छोड़ दिया था और हॉलीवुड इंडस्ट्री में चले गए थे और वहां जाकर फिल्में बनाने लगे थे ये चीजें अब इंडिया में भी हो रही हैं।