Breaking Newsउत्तर प्रदेश / यूपीराज्य

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के पोर्टल में किया गया आवश्यक संशोधन

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश डा0रोशन जैकब ने बताया कि भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ,उ०प्र० के पोर्टल upmines.upsdc.gov.in पर e-Transit Pass verification module के माध्यम से कार्यदायी संस्थाओं में प्रयुक्त उपखनिजों के सापेक्ष ठेकेदारों द्वारा प्रस्तुत परिवहन प्रपत्रों का कार्यदायी संस्था द्वारा स्वयं अपने स्तर से ऑन लाईन सत्यापन की व्यवस्था की गई  थी।

डा0जैकब के संज्ञान में ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि संस्था  विभागों के नाम जारी परिवहन प्रपत्र का दुरूपयोग कर, दूसरे विभागों में उपयोग किया जा रहा है। इस सम्बन्ध  मे पूर्व की व्यवस्था में आवश्यक संशोधन करते हुते डा0जैकब  ने सम्बंधित विभागों से अपेक्षा की है कि परिवहन प्रपत्र ई0एम0एम0 – 11 एवं ई-फार्म-सी निर्गत करते समय विभाग का चयन ड्रॉपडाउन मेन्यू से किया जाय, जिससे चयनित विभाग में ही इस प्रपत्र का उपयोग होगा और  वह अन्य विभागो में मान्य नही होगा। इसके अलावा परिवहन प्रपत्र ई0एम0एम0 – 11 एवं ई-फार्म-सी में जो गन्तव्य जनपद अंकित होगा, उस जनपद के कार्यदायी विभाग में ही सत्यापित किया जा सकेगा, जिससे अन्य जनपदों के कार्यदायी विभागों में इसके दुरूपयोग की सम्भावना नही रहेगी ।

इस सम्बन्ध में डा०जैकब ने अपर मुख्य सचिव ,प्रमुख सचिव,सचिव ,लोक निर्माण विभाग, सिचाई एवं जल संसाधन विभाग,ग्रामीण अभियन्त्रण  विभाग , लघु सिचाई विभाग , ग्राम विकास विभाग ,पंचायती राज विभाग , नगर विकास विभाग , समाज कल्याण , आवास एवं शहरी नियोजन विभाग , सहकारिता विभाग,औद्यौगिक विकास विभाग ,यू०पी०डा० ,राजकीय निर्माण निगम,दुग्ध विकास विभाग  आदि से अनुरोध किया है कि वह कार्यदायी विभागों में प्रयुक्त ऑन लाइन परिवहन प्रपत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया में किये गये संशोधनों से सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के विभागाध्यक्षों को अनुपालन  करने हेतु अपने स्तर से यथोचित कार्यवाही करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button