भारत की यात्रा पर आये नेपाल के PM पुष्प कमल दहल प्रचंड, PM मोदी ने कहा हम सभी मुद्दों का करेंगे समाधान

भारत की यात्रा पर आये नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की तथा दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए, मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस वक्तव्य भी दिया इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सीमा सहित अन्य सभी मुद्दों का समाधान करेंगे।
हम भारत और नेपाल के रिश्तों को देंगे हिमालय जितनी ऊंचाई: PM मोदी
हैदराबाद हाउस में प्रेस वक्तव्य के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के धार्मिक तथा सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराने हैं तथा बहुत मजबूत हैं उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने निर्णय लिया है कि रामायण सर्किट से संबंधित परियोजनाओं में और तेजी लायी जाएगी।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्तों को हम हिमालय की ऊंचाई देने का काम करेंगें उन्होंने कहा इसके लिए हम सभी मुद्दों को सुलझाएंगे चाहे वे सीमा या किसी और विषय से संबंधित हों।
2014 में दिया गया था ‘हिट’ फार्मूला: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नौ वर्ष पहले हमने नेपाल की पहली यात्रा के दौरान दोनों देशों के संबंधों के लिए एक ‘हिट’ हाईवेस, आईवेस तथा ट्रांसवेस फार्मूला दिया था जिसके तहत हम इस तरह से संबंध स्थापित करेंगे जिससे देशों के बीच सीमाएं बाधा न बनें उन्होंने कहा कि हमें तेल का निर्यात ट्रकों की जगह पाइपलाइन से करना चाहिए, नदियों के ऊपर साझा पुल बनाने चाहिए तथा नेपाल से भारत को बिजली निर्यात की सुविधा बनाई जानी चाहिए।
हमने नेपाल से 10000 मेगावाट बिजली आयात करने का रखा लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने कहा हमने पावर सेक्टर में लम्बे समय के लिए एक अनुबंध किया है, जिसके तहत आने वाले दस वर्षों में नेपाल से दस हजार मेगावाट बिजली आयात करने का लक्ष्य रखा है, उन्होंने कहा कि मोतिहारी-अमलेखगंज पाइप लाइन के अच्छे प्रभाव को देखते हुए सिलीगुड़ी से पूर्वी नेपाल तक एक नई पाइपलाइन बनाई जाएगी।
क्या कहा प्रचंड ने
नेपाल के PM पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री मोदी से दोनों देशों के बीच सीमा पर जो विवाद हैं, उन्हें आपस में मिलकर सुलझाने को कहा है, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल आने का निमंत्रण भी दिया, प्रचंड कल उज्जैन जायेंगे जहाँ वे महाकाल के दर्शन करेंगे, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें ऊर्जामयी यात्रा के लिए शुभकामनाये भी दीं।