राज्यमध्यप्रदेश

कचरे से बनेगा इंदौर में Bio CNG, सड़कों पर दौड़ेंगी 400 यात्री बसें, प्रदूषण होगा कम

इंदौर | मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर ( Indore ) की पहचान देश के सबसे साफ सुथरे शहर के तौर पर है, अब यह पर्यावरण के मामले में भी अपनी पहचान बनाने जा रहा है। यहां हर रोज निकलने वाले कचरे से इतनी Bio CNG बनेगी कि 400 यात्री गाड़ियों के ईंधन के तौर पर उपयोग में लाई जा सकेगी।

इंदौर वह शहर है जो स्वच्छता का खिताब हासिल करने का पंच लगा चुका है। यहां कचरा ( Garbage ) घर-घर से एकत्रित तो किया ही जाता है साथ ही उसे मौके पर ही अलग-अलग अर्थात सूखा और गीला कचरा अलग कर लिया जाता है। इसके बाद इस कचरे के शमन की प्रक्रिया होती है।

इस शहर में लगभग 6 लाख घर है और एक लाख 20 हजार प्रतिष्ठान व्यावसायिक हैं और औद्योगिक संस्थान भी हैं। लगभग छह हजार टन गीला कचरा निकलता है और यही कारण है कि यहां CNG प्लांट स्थापित किया गया है। अनुमान है कि इस संयंत्र से औसतन प्रतिदिन 18 हजार किलो गैस बनेगी।

नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल का कहना है कि कचरा के लिए बनाए गए संयंत्र से जहां निगम को आय होगी। वहीं इस संयंत्र से बनने वाली CNG से लगभग 400 बसों को चलाया जा सकेगा। साथ ही इस CNG की दर 5 रुपये किलो कम होगी। उन्होंने आगे कहा कि इंदौर जहां स्वच्छता के मामले में नंबर एक है वहीं पर्यावरण के मामले में भी पहल हुई है, 400 डीजल से चलने वाली बसों को CNG में बदला जाएगा। इससे पर्यावरण को भी लाभ होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button