पहला बच्चा – कल मैंने रॉकेट छोड़ा

मां (बेटे से)- बेटा,
तुम तो पढ़ने में बड़े होशियार हो,
फिर ट्यूशन वाले को रखने की क्या जरूरत है?
बेटा (मासूमियत से)- माँ,
तुम भी तो घर का काम करने में होशियार हो,
फिर काम वाली बाई को रखने की क्या जरूरत
फिर क्या, दे चप्पल दे चप्पल
------------------------------------------------------------------------------------
पहला बच्चा – कल मैंने रॉकेट छोड़ा,
तो सीधा सूरज से जा टकराया।
दूसरा बच्चा – क्या बात कर रहा है ?
फिर क्या हुआ ?
पहला बच्चा – फिर क्या ?
मेरी पिटाई हुई,
दूसरा बच्चा – किसने मारा ?
पहला बच्चा – सूरज की मम्मी ने।
------------------------------------------------------------------------------------
पत्नी ने गुस्से में पति से कहा:
मैं तंग आ गई हूँ रोज की किच-किच से मुझे तलाक चाहिए।
पति: ये लो चॉकलेट खाओ..
पत्नी (रोमांटिक होते हुए): मना रहें हो मुझे..
पति: नहीं रे पगली, माँ कहती है,
अच्छा काम करने से पहले,
मीठा खाना चाहिए.
------------------------------------------------------------------------------------
साधु बाबा - बेटा तुम्हे जीवन में क्या चाहिये ?
लडका - बाबा मुझे पैसा चाहिये।
साधु बाबा - पैसे को साइड में रख दो, अब बताओ तुम्हे क्या चाहिए
लडका - साइड में रखे हुए पैसे।
------------------------------------------------------------------------------------
मोहित किसी बीमारी की वजह से डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर: आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही,
हो सकता है दारु पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो,
मोहित: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,
जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा।
------------------------------------------------------------------------------------
शिष्य – गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं
जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,
पति को समझती हो
कभी झगड़ा नहीं करती हो ?
गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं
बेटा.. मन का वहम !…
------------------------------------------------------------------------------------
• ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -RC