शासन

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21 नये मामले आये – अमित मोहन प्रसाद

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 2,33,241 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 7,49,46,515 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 28 लोग तथा अब तक 16,86,487 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 177 एक्टिव मामले हैं तथा 134 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस एवं कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। कल 5,92,097 वैक्सीन की डोज लगायी गई है। उन्होंने बताया कि पहली डोज 7,22,39,995 तथा दूसरी डोज 1,46,45,020 लगायी गयी। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 8,68,85,015 डोजें दी जा चुकी हैं। 
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में 05 सितंबर से स्वच्छता-सैनीटाइजेशन का वृहद अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत बरसात के बाद मच्छरजनित और जलजनित रोग से बचने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button