भतीजे के प्यार में बुआ गिरफ्तार, तुड़वाई शादी

शाहजहाँपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आ रहा हैं, जिसमे बताया जा रहा हैं कि एक 60 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने ही भतीजे की शादी को तोड़ने के लिए एक नकली शादी का अनुबंध कराया ताकि वो उससे शादी कर सके।
क्या है पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक विधवा शबाना अपने भतीजे आसिफ (42) से प्रेम करती थी। वह उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी जिसे आसिफ यह कहते हुए खारिज कर रहा था कि, वह अपनी बुआ से शादी नहीं कर सकता हैं। लेकिन बुआ पर भतीजे का प्यार परवान चढ़ा था, जिस कारण वो उसे छोड़ना नहीं चाहती थी।
इसी बीच भतीजे आसिफ की शादी एक जगह तय हो गयी, जिसके बाद बुआ शबाना ने एक नकली निकाहनामा बनवाकर अपने होने वाले ससुराल भेज दिया, जिसके बाद जे आसिफ की शादी टूट गई।
इस मामले में आगे बात करते हुए आसिफ की वकील उपमा भटनागर ने बताया कि आसिफ की शादी 28 दिसंबर 2022 को तय हुई थी, जिसके लिए निमंत्रण पत्र भी भेज दिए गए थे। लेकिन बुआ के चलते आसिफ की शादी टूट गयी, आगे बात करते हुए आसिफ की वकील ने शबाना पर आरोप लगाया कि शबाना अपनी संपत्ति के लिए आसिफ से शादी करना चाहती थी। महिला के चार बच्चे हैं, जो लगभग आसिफ की उम्र के हैं।
इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने शबाना, उसके दोनों बेटों दानिश और असरब सहित उसकी बेटी रूही के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस अभी मामले की जाँच कर रही हैं।