दुनिया

Biden Administration से बढ़ते तनाव के बीच रूस ने America से अपने राजदूत को को वापस बुलाया

Russia के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह America में पदस्थ अपने राजदूत को बातचीत के लिए वापस बुला रहा है। उसने इसके पीछे कोई विशेष कारण नहीं बताया।America के राष्ट्रपति जो Biden  के प्रशासन के साथ बढ़ते तनाव के बीच Ambassador Anatoly Antonov को मास्को बुलाने का फैसला बुधवार को लिया गया। उल्लेखनीय है कि विपक्ष के नेता Alexey Naveli को जहर देने के मामले की पृष्ठभूमि में America  ने Russia पर प्रतिबंध लगाए हैं।
इससे पहले, America  के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय की एक रिपोर्ट में पता चला था कि America  में बीते नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में Russia के President Vladimir Putin की ओर से एक अभियान के जरिए Donald Trump को मदद के प्रयास हुए थे। बुधवार को प्रसारित एक Television Interviews में Biden से पूछा गया था कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि Putin  एक हत्यारे हैं, इस पर उनका जवाब था, ‘हां।
रिपोर्ट से जुड़े एक सवाल के जवाब में Biden ने कहा, (पुतिन को) कीमत अदा करनी होगी। Russia के विदेश मंत्रालय की Spokeswoman Maria Zakharova  ने एनतोनोव को वापस बुलाने का कोई विशेष कारण तो नहीं बताया लेकिन यह जरूर कहा कि संबंध ”कठिन दौर से गुजर रहे हैं जिन्हें हाल के वर्षों में Washington  रसातल (Abyss) में ले गया है।
उन्होंने कहा, हमारी दिलचस्पी इस बात में है कि संबंध इस हद तक न बिगड़ जाएं जहां से लौटना मुमकिन न हों, बशर्ते की America इससे जुड़े जोखिमों से अवगत हो। White House की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, ”स्पष्ट बात तो यह है कि हम उन मामलों पर बोलेंगे जो हमारे लिए चिंता का विषय हैं। निश्चित ही रूस ने जो कदम उठाए हैं, उनके लिए उसे जवाबदेह(answerable) ठहराया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button