शासन

संसद में हंगामे के बीच दोनों सदन मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली | संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon session) का पहला दिन हंगामेदार रहा।  लोकसभा (Lok Sabha) में  विपक्ष की तरफ से हंगामे और विरोध के चलते लोकसभा और राज्यसभा को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। माननीय अध्यक्ष द्वारा सदन की मर्यादा बनाए रखने की बार-बार गुहार लगाने के बावजूद व्यवधान जारी रहने के कारण दोनों सदनों को कल सुबह तक  स्थगित कर दिया गया।
गौरतलब है की कांग्रेस, टीएमसी, बसपा और अकाली दल के सांसदों ने महंगाई, किसान आंदोलन और अन्य मुद्दों पर सदन में नारेबाजी की, इसके बाद प्रधानमंत्री सरकार के नए मंत्रियों का सदन में परिचय नहीं करा पाए। 
हंगामे के बाद लोकसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करन पड़ा।  राज्यसभा (Rajya Sabha) को भी अभिनेता दिलीप कुमार और खिलाड़ी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद एक घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। 
विपक्ष ने पहले से ही संसद के इस सत्र में सरकार को महंगाई (Inflation), कोरोना महामारी के दौरान हुए कुप्रबंधन (Corona Pandemic) और किसान आंदोलन (Farmers Protest) जैसे मुद्दों पर घेरने की अपनी मंशा साफ़ कर दी थी। इसके बाद रविवार शाम पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus Spyware) के जरिये फोन हैकिंग के मामले से भी सरकार की मुश्किलें कुछ बढ़ गई हैं।  हालाँकि सरकार ने ये साफ़ कर दिया है की इस मामले से उनकी कोई लेना देना नहीं है। 
संसद सत्र के एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा था कि सरकार हर मुद्दे पर सार्थक और स्वस्थ चर्चा के लिए तैयार है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button