चीन ने अमेरिका और कनाडा में खोले पुलिस थाने, FBI परेशान

यूरोप के एक मानवाधिकार संगठन सेफगार्ड डिफेंडर्स ने एक
रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमे कहा कि दुनिया भर के दर्जनों शहरों में चीनी पुलिस स्टेशन
मौजूद हैं, रिपोर्ट में बताया गया दुनिया में लगभग 54 पुलिस थाने मौजूद हैं, इसकी रिपोर्ट
आने के बाद कनाडा पुलिस ने विदेशी दखल की जाँच शुरू कर दी है तथा अमेरिका की FBI भी
जाँच कर रही है।
क्या
है चीन पर आरोप
चीन पर आरोप है कि वह विदेशों में अपने नागरिकों को वापस
चीन लौटने को मजबूर करता है इसके लिए वह देशों में अपने पुलिस थाने रखता है, पिछले
वर्ष चीन की सरकार ने 210000 नागरिकों को वापस अपने देश बुलाया था, जब कोई चीनी नागरिक
अपने देश वापस आने से मना करता है तो इन थानों के द्वारा नागरिकों पर वापस लौटने का
दबाव डाला जाता है।
चीन
ने सफाई में क्या कहा
चीन ने विदेशों में पुलिस थानों की ख़बरों का खंडन करते
हुए कहा है कि चीन के बाहर कुछ केंद्र चलाये जा रहे हैं वो स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा
चीनी नागरिकों की सुविधा के लिए चलाये जा रहे हैं उन केंद्रों में कोई भी पुलिस अधिकारी
नहीं है, विदेशों में जो केंद्र चलाये जा रहे हैं उनमे चीन के नागरिकों को जरुरी कागजों
के नवीनीकरण तथा अन्य सेवाएं जैसे ड्राइविंग लइसेंस आदि प्रदान की जाती हैं।
किसी दूसरे देश के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप:
कनाडा
कनाडा की पुलिस के अनुसार यह किसी दूसरे देश के आतंरिक
मामलों में हस्तक्षेप है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा भी है, किसी विदेशी एजेंसी
द्वारा देश में दखल की जाँच RCMP द्वारा की जाएगी।
FBI निदेशक ने कहा न्यूयॉर्क जैसी जगह पर थाने खोलना बेहद आपत्तिजनक
अमेरिका के एफ़बीआई निदेशक क्रिस्टोफ़र व्रे ने कहा हमें
इन थानों के बारे में जानकारी है, निजी तौर पर चीन का हमारे देश के भीतर और न्यूयॉर्क
जैसी जगह पर थाने खोलना बेहद आपत्तिजनक है, बिना किसी पूर्व सुचना के ऐसा करना गलत
है, उन्होंने कहा यह अमेरिका के न्यायिक व्यवस्था की अनदेखी के साथ सार्वभौमिकता का
भी उल्लंघन है।