आइये जाने लखनऊ में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम, खिलेंगी धूप, या छाया रहेगा कोहरा

राजधानी लखनऊ में कल मंगलवार के दिन बादलों का आना-जाना लगा रहा, और तेज धूप भी देखने को मिली, और बीच - बीच में राहत जैसा मौसम भी रहा भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में आज पूरे दिन मौसम साफ रहेगा। और सुबह - सुबह ही कई जनपद के ज्यादातर क्षेत्रों में खिलकर धूप निकली जिसके कारण दोपहर में मौसम हल्का उमस भरा रह सकता है।
लखनऊ के साथ-साथ उससे सटे आसपास के कई अन्य जनपदों में आज पूरे दिन खुशनुमा मौसम बने रहने का अनुमान है, कुछ जनपदों में दिवाली के दिन हुई आतिशबाजी के कारण आज भी पूरे दिन धुंध भरा मौसम रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जनपदों में अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ बने रहने का अनुमान लगाया गया है, इस दौरान ज्यादातर जनपदों में दिन के वक्त तेज धूप निकलेगी, मगर सुबह और शाम के वक्त लोगों को हल्की ठंड का एहसास होता रहेगा।
लखनऊ के आस - पास जिलों में बीते दिन मौसम के अलग-अलग हिस्सों में बादलों का आना-जाना लगा रहा, और पटाखों के धुएं के कारण कुछ जगहों पर धुंध भरा मौसम भी देखने को मिला। लखनऊ में सुबह और शाम के वक्त तापमान में गिरावट भी आने लगी है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।