क्राइम

यहां खजाने की उम्मीद में चल रही थी खुदाई, अंदर से निकली 20 हजार लाशें

दुनिया के तमाम रहस्यों और इतिहास की सच्चाइयों का पता लगाने के लिए पुरातत्व विभाग की ओर से अक्सर खुदाई वगैरह की जाती है। इसी क्रम में आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां खुदाई के दौरान गड्ढे से 20 हजार लाशें निकल पड़ी थी।
यह वाक्या रूस (Russia) का है। यहां एक बार खुदाई के समय में एक ही जगह से करीब 20 हजार महिलाओं और बच्चों की लाशें (dead bodies) मिली थीं। वेस्टर्न रशिया में इस खुदाई अभियान की शुरुआत पहले यहां के एक स्थानीय स्कूल के टीचर्स ने मिलकर की थी। हालांकि जब टीम को एक साथ इतनी लाशें दिखीं, तो इनके होश का ठिकाना नहीं रहा। हैरान करने वाली बात यह थी कि इनमें सिर्फ महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की लाशें शामिल थीं।
इनके बारे में बताया जाता है कि आज से करीब 80 साल पहले नाजियों ने इन्हें मारकर यहां दफनाया था क्योंकि इनमें से अधिकतर शवों पर गोलियों के निशान मिले थे। मतलब साफ है कि इन निहत्थे लोगों को गोलियों से भूनकर इनकी हत्या कर दी गई थी।
दरअसल, इस इलाके में ऐसी कई कहानियां प्रचलित थीं कि यहां नाजियों ने लूट का खजाना दफनाया हुआ है। इसी रहस्योद्घाटन के मद्देनजर खुदाई की शुरुआत की गई। यह खुदाई प्सकोव (Pskov ) इलाके में की गई, जहां द्वितीय विश्व युद्ध (Second world war) के दौरान लोगों को मारने कहानी प्रचलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button