विज्ञान और तकनीक

अगर आप भी एलईडी टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए

अगर आप भी LED TV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए, 1 April से TV की कीमतों में बड़ा इजाफा होने की संभावना है। इसका कारण TV Manufacturing में इस्तेमाल होने वाले Open Cell Panel में अचानक हुई बढ़ोतरी को बताया जा रहा है। Reports के मुताबिक, पिछले one month में Open Cell Panel Global markets में 35% तक महंगे हुए हैं, जिसका असर अब TV की कीमतों पर पड़ेगा। Panasonic, Haier और Thomson जैसे Big brands के अधिकारी पहले ही इसका संकेत दे चुके हैं। जबकि LG जैसी कुछ कंपनियां पहले ही LED TV की कीमतें बढ़ा चुकी हैं। 

Panasonic इंडिया एंड साउथ एशिया के CEO Manish Sharma ने कहा – ओपन सेल पैनल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और इसलिए टीवी की कीमतें बढ़ रही हैं। संभावना है कि अप्रैल तक टीवी की कीमतें और बढ़ सकती हैं। वर्तमान रुझानों को देखते हुए अप्रैल तक कीमतों में 5-7 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। इसी तरह Higher Appliance India के अध्यक्ष Eric Braganza ने कहा कि कीमतों को बढ़ाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। Open sale की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। अगर यह जारी रहता है, तो हमें कीमतों में लगातार बढ़ोतरी करनी होगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button