जोहवा डलमऊ की तरफ जा रहे शादी समारोह में स्कॉर्पियो ने टेम्पो को मारी टक्कर जा रहे थे। ९ लोग

फतेहपुर-रायबरेली मार्ग पर लालगंज में स्कॉर्पियो और टेंपो आपस में टकराने से नौ लोग जख्मी हो गए।सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी जख्मी लोगो को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया, और उनमे से चार लोगो की हालत नाजुक होने से जिला अस्पताल भेज दिया गया ।और उनमे से घायल ने बताया सभी गांव रालपुर के रहने वाले है। जो थाना सरेनी के अन्तर्गत आता है।जो कि जोहवा डलमऊ शादी समारोह सम्मिलत होने जा रहे थे।
लालगंज के पास हुआ हादसा
आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से लालगंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र ले गयी।जानकारी मिलने पर कार्रवाई की होगी । वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज की डॉक्टर सपना सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट के मामले में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। टेंपो में सवार हादसे में थाना सरेनी के अंर्तगत गांव रालपुर निवासी तीजावती, बिटूला,आरती,जानवी, हरी राम,गुरुदेई, हिमांशी, मानवी, और कमलेश कुमारी, घायल हुये। , जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के गुरुदेई, बिटूला, आरती और हरीराम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, और स्कॉर्पियो चालक वहां मौके से फरार हो गया।आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस स्कॉर्पियो चालक की तलाश करने में जुट गयी हैं।