शासन

चिकन/जरी जरदोजी क्षेत्र में इकाई स्थापित करने हेतु ऋण आवेदन पत्र

एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) योजना के अन्तर्गत लखनऊ जनपद में ओडीओपी उत्पाद चिकन/जरी जरदोजी क्षेत्र में उद्यम, सेवा एवं व्यवसाय के लिए परियोजना/इकाई स्थापित करने हेतु आगामी 15 जून, 2021 तक ऋण आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

यह जानकारी उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, लखनऊ मनोज कुमार चौरसिया ने दी है। उन्होंने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना के तहत चिकन/जरी जरदोजी उत्पाद की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। इस सहायता योजना के तहत 25 लाख रुपये तक की परियोजना लागत की इकाइयों को 25 प्रतिशत अधिकत्म 6.25 लाख रुपये मार्जिन मनी देय होगी।

उपायुक्त ने बताया कि 25 लाख रुपये से अधिक एवं 50 लाख रुपये तक की इकाइयों हेतु 6.25 लाख रुपये अथवा लागत का 20 फीसदी अनुदान दिया जायेगा। 50 लाख से अधिक एवं 150 लाख रुपये तक की कुल परियोजना लागत की इकाइयों को 10 लाख रुपये अथवा लागत का 10 प्रतिशत, जो भी अधिक को मार्जिनमनी प्रदान की जायेगी। इसके अलावा 150 लाख रुपये से अधिक की परियोजना लागत वाली इकाइयों को लागत का 10 प्रतिशत अथवा 20 लाख रुपये अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिनकी उम्र 18 से अधिक है, वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है। आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य को योजनान्तर्गत केवल एक बार ही लाभान्वित किया जायेगा।

चौरसिया ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट www.dipumsme.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिक्ति कोविड-19 के निर्धारित मानकों के अनुसार अनिवार्य रुप से मास्क पहनकर, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कार्यालय दिवस में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, 08 कैण्ट रेाड, कैसरबाग, लखनऊ से विस्तृत जानकारी प्राप्त भी कर सकते हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button