लखनऊ : शिप में नौकरी दिलाने के नाम पर, महिला से ठगे 1.20 लाख

लखनऊ के एक फर्जी गिरोह ने मुंबई में रहने वाली एक युवती (नूरजहां कुरैशी ) से शिप में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख की ठगी की हैं, नूरजहां ने आरोप लगाते हुए विभूतिखंड थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने चार लोगो पर केस दर्ज कराया हैं जिसमे रिषभ, धीरज, मोनिका व एक अन्य महिला आरोपी भी शामिल है।
इसी बीच प्रभारी निरीक्षक राम सिंह ने घटना के बारे में सूचित करते हुए बताया कि, मुंबई के घाटकोपर स्थित लक्ष्मीबाग गणेशनगर पंतनगर रहने वाली एक महिला जिसका नाम नूरजहां हैं, उसने आरोप लगाते हुए बताया कि वो नौकरी की तलाश कर रही थी, इसी बीच नौकरी डॉट कॉम के जरिये उसकी रिषभ कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति से बातचीत शुरू हुई, जिसने उससे 1.20 लाख की ठगी की हैं, रिषभ को लखनऊ के निशातगंज का निवासी बताया जा रहा है।
कैसे की गयी ठगी
रिषभ और उसके साथियो के द्वारा इसी तरह से नौकरी के नाम पर बेरोजगार लोगो को ठगा जा रहा है। रिषभ ने शिप पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर नूरजहां को लखनऊ बुलवाया। उसने दो दिन में ज्वॉइनिंग की बात कहकर नूरजहां से 80 हजार रुपये अपने खाते में जमा कराए। आरोप है कि 15 अगस्त 2021 को उसने फिर से 40 हजार रुपये एचडीएफसी बैंक की जानकीपुरम शाखा के खाते में जमा कराए। इसके बाद से आरोपी ने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया जिसके बाद नूरजहां को शक होने पर वह मुंबई से लखनऊ आकर विभूतिखंड स्थित साइबर हाइट में आरोपी के कार्यालय पहुंची तो वहाँ ताला लगा था। पुलिस की छानबीन में पता चला कि इन ठगों ने कई और लोगों को भी ठगा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ठगो की तलाश कर रही है।