खेल

टोक्यो ओलंपिक में मनप्रीत और मैरीकॉम ने की भारतीय दल की अगुवाई

टोक्यो | विश्व के सबसे बड़े खेल आयोजन टोक्यो ओलंपिक्स की शुक्रवार को पारम्परिक तरीके से शुरआत हुई। कोरोना महामारी के बीच टोक्यो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Indian men’s hockey team captain Manpreet Singh) और छह बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (Six-time world champion female boxer MC Mary Kom ) ने भारतीय दल की अगुवाई की। 

भारत ने इस बार 127 एथलीटों के साथ ओलंपिक में अबतक का सबसे बड़ा दल भेजा है। भारत की तरफ से 20 खिलाड़ी और छह अधिकारियों के साथ कुल 26 सदस्यीय भारतीय दल ने इसमें हिस्सा लिया।

ओलंपिक के उद्धाटन समारोह में जापान के सम्राट नारूहितो भी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के प्रमुख थॉमस बाक के साथ मौजूद रहे। कोरोना के कारण ओलंपिक उद्धाटन समारोह का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया।

ओलंपिक मार्च पास्ट के दौरान मनप्रीत और मैरीकॉम के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। मनप्रीत और मैरीकॉम के साथ भारत के अन्य खिलाड़ी और अधिकारी मौजूद रहे।

उद्घाटन समारोह में हॉकी से 1, मुक्केबाजी से 8, टेबल टेनिस से 4, जिमनास्टिक से 1, तैराकी से 1, नौकायन से 4, तलवारबाजी से 1 खिलाड़ी है, जबकि दल में छह अधिकारी शामिल हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button