होम > व्यापार और अर्थव्यवस्था

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जाने कितना है आज का रेट

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जाने कितना है आज का रेट

भारतीय तेल कंपनियों ने आज यानी 16 फरवरी, 2023 को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। इसके बाद से देश के महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन कुछ शहरों में कीमतों में उतार-चढ़ाव आया है बता दें कि 21 मई 2022 को केंद्र की मोदी सरकार ने वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी जिसके बाद तेल के दाम कम हो गए थे। राजस्‍थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है। 

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में खास बदलाव नहीं आया है। ब्रेंट क्रूड का भाव 85.31 डॉलर प्रति बैरल पर लगभग स्थिर बना हुआ है।  डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी 78.63 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है। 

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर