मॉनसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन जाकर रामनाथ कोविंद के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। ये जानकारी राष्ट्रपति भवन की तरफ से ट्वीट कर दी गई है। इस ट्वीट में लिखा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें कई महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया। बता दें कि बीते दिनों हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद दोनों के बीच ये पहली औपचारिक मुलाकात हुई है। मॉनसून सत्र की शुरुआत होगी 19 जुलाई को इस बार मॉनसून सत्र की शुरुआत 19 जुलाई से हो रही है। ये सत्र 13 अगस्त तक चलेगा। मॉनसून सत्र की शुरुआत से ठीक पहले हुई ये मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है। गौरतलब है कि इस बार भी मॉनसून सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पटल पर पेश किया जाना है। इस बार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सत्र में कुल 19 बैठकें ही प्रस्तावित है जिसमें दोनों सदम काम करेंगे। दोनों सदनों की बैठक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। सत्र में हिस्सा लेने वाले सदस्यों के लिए निर्देश निकाले गए हैं कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है उन सदस्यों को आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। कई नए विधेयक होंगे पेश सरकार इस सत्र में कई नए विधेयकों को पेश करने जा रही है। संभावित रूप से उनकी संख्या 17 बताई गई है। इनमें से तीन विधेयक अध्यादेश के स्थान पर लाए जाएंगे। रविवार को होगी सर्वदलीय बैठक इससे पहले रविवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अलग अलग राजनीतिक दलों के नेताओं को इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। बता दें कि हर सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है जिससे सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलना सुनिश्चित किया जा सके।