क्राइम

खूंखार कैदियों को हुई इस चीज को खाने की तलब, गार्ड रूम में जाकर अफसरों को बंधक बनाया

इंसान जब गलती करता है, तो कानून उसे सजा देती है। जुर्म अगर गंभीर है, तो अपराधी को जेल में डाल दिया जाता है। जेल का नाम सुनते ही आम इंसान की रूह कांप जाती है। जेल को लेकर हम सबके दिमाग में एक छवि है। यहां की जिंदगी काफी कठोर होती है। यहां हर चीज नियम के हिसाब होता है। जेल में रहने वाले कैदियों को भी बाहर की आम जिंदगी जीने की तलब होती है। इन्हें भी कुछ अलग और चटपटा खाने का मन होता है। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना से रूबरू करवाने जा रहे हैं।

यह घटना स्वीडन के एक जेल की है, जहां बंद दो खूंखार कैदियों को अचानक पिज्जा खाने की तलब हुई। अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए इन्होंने जेल के अफसरों को ही बंधक बना लिया। स्वीडन (Sweden) की इस हाई सिक्योरिटी जेल (High Security Jail) में बंद दो कैदियों 30 साल के इसाक देविट और 24 साल के हानेद महमेद अब्दुल्लाही ने गार्ड रूम में जाकर दो सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया। इन्होंने तब तक इनके गले में चाकू और उस्तरा टिकाए रखा, जब तक कि इनकी मांग पूरी नहीं हो गई।

इन्होंने कहा कि इनके लिए 20 कबाब शॉप पिज्जा (Pizza) मंगाई जाए। इतना ही नहीं, इन्होंने अपने लिए एक हेलीकॉप्टर की भी मांग कर डाली। गुस्से से तिलमिलाए इन कैदियों ने जेल के सीसीटीवी को भी नुकसान पहुंचाया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जेल के अधिकारियों ने कैदियों से नेगोशिएट करने की कोशिश की और पुलिस फोर्स को भी जल्दी मौके पर बुलाया।

हत्या के आरोप में स्वीडन के इस जेल में बंद इन कैदियों ने पिज्जा की मांग सभी कैदियों के लिए की थी। इनके लिए नजदीकी एक दुकान से पिज्जा भी मंगाए गए। हालांकि हेलीकॉप्टर मंगाए जाने की इनकी ख्वाहिश अधूरी ही रह गई। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button