होम > राज्य

बांका : मिठाई की दुकान में लगी आग पहुंची, धान के गोदाम, लाखो की संपत्ति नष्ट

बांका : मिठाई की दुकान में लगी आग पहुंची, धान के गोदाम, लाखो की संपत्ति नष्ट

आज सोमवार की सुबह बांका में स्थित एक मिठाई दुकान और धान के गोदाम में भीषण आग लग गयी हैं, ये आग मुख्य रूप से सुबह 7:30 बजे बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत सहायक थाना नवादा बाजार में स्थित एक मिठाई की दूकान की बताई जा रही हैं। 

इस हादसे में लगभग 4 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी हैं, ये घटना काफी विकराल थी आग की भीषण लपटों को देख  घटना स्थल के चारो तरफ  अफरा-तफरी मची हुई थी। जिसकी सुचना तुरंत दमकल विभाग और  स्थानीय पुलिस को दी गयी सुचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया और पुलिस मौके पर घटना स्थल पर पहुंची,  लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, दूकान और गोदाम का सारा समान जलकर खाक हो चुका था आग लगने के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा हैं। 

आग की घटना के बाद से दुकान मालिकों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है, ये घटना तब घटी जब मिठाई दुकान के मालिक संजीव कुमार साह और धान गोदाम के मालिक अजय कुमार सिंह दोनों रात में दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने संजीव कुमार साह की मिठाई की दूकान में आग लगा दी, जो बाद में विकराल हो कर बगल में स्थित गोदाम तक पहुंच गयी जिसके कारण मिठाई दुकान में रखे सभी सामग्री और धान गोदाम में रखे गए धान सहित सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर दूकानदार संजीव कुमार और अजय कुमार सिंह मौके पर घटना स्थल पहुंचे लेकिन तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था।

अभी आग लगने के कारणो का पता नहीं चल पाया हैं, जिसकी अभी जांच की जा रही हैं इस घटना में अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई भी खबर  सामने नहीं आयी हैं। 
msn