होम > राज्य > बिहार

युद्ध का मैदान बनी पटना की जमीन ,फायरिंग, घरो में आग, लूटपाट, दमकल की गाड़ियों की निकाली गयी हवा

युद्ध का मैदान बनी पटना की जमीन ,फायरिंग, घरो में आग, लूटपाट, दमकल की गाड़ियों की  निकाली गयी हवा

बीते रविवार के दिन बिहार की राजधानी पटना में दो गुटों के बीच पार्किंग को लेकर कोहराम मचाया गया हैं साथ ही दोनों गुटों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग भी हुई हैं।  

ये पूरा मामला बवानदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव का हैं जिसमे गंगा घाट पर ट्रैक्टर पार्किंग को लेकर हुआ विवाद , जिसमे दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। जिन दो लोगो की मौत हुई हैं वो एक ही परिवार के सदस्य हैं जिनका नाम गौतम कुमार और रौशन कुमार बताया जा रह हैं। 

युवको की मौत के बाद से घटना स्थल का माहौल काफी गर्म हो गया हैं गांव के लोग बहुत ही ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैं,. घटना से गुस्साए आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचा रखा हैं। ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष के आरोपी उमेश राय के घर पर जमकर पथराव किया और उसके बाद उसके घर, सामुदायिक भवन, आईटीआई सेंटर और गोदाम में आग लगा दी। 

ये भीड़ काफी आक्रोशित थी जिसके सामने पुलिस भी बेबस हो गयी थी और वो कुछ नहीं कर पायी  आरोपी उमेश राय के विवाह घर परिसर में खड़ी कार को भी ग्रामीणों ने जला दिया हैं। 

इसी बीच जब दमकल विभाग की गाडी घटना स्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी को गांव में ही रोक दिया और गाडी की हवा निकाल दी। लेकिन  गंभीर बात ये थी कि विवाह घर में कुछ महिलाएं और बच्चे फंसे थे जिसे आग से काफी नुकसान हो सकता था जिसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली  उन्होंने बिना देर करे , सख्ती बरतते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी और बालकनी के रास्ते रस्सी और सीढ़ी के जरिए एक-एक कर विवाह घर से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला लिया। 

क्या और कैसे हुई इतनी बड़ी घटना 

सूत्रों के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा दिए गए बयान में बताया गया कि एक पक्ष के लोग निजी पार्किंग से अपनी गाड़ी निकाल रहे थे। तभी रास्ते में एक जगह आरोपी पक्ष के कुछ लोगों द्वारा गाड़ी से गिट्टी उतारी जा रही थी। जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने गाड़ी को रास्ते से साइड हटाने को कहा, लेकिन दूसरे पक्ष ने इस बात पर उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी बाद में बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी बीच आरोपी पक्ष के लोगो ने फायरिंग शरू कर दी  इस घटना में दो लोगो के पेट में गोली लगी हैं जिनका नाम मुनारिका राय और चनारिका राय हैं जबकि एक के कंधे में गोली लगी हैं, जिनका नाम नागेंद्र राय हैं इन तीनों को उपचार के लिए  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं, इनके स्वजन और रिश्तेदार भी हॉस्पिटल में मौजूद हैं।

घटना के दौरान घर में आग लगाने के पूर्व कुछ लोग लूटपाट भी करने की कोशिश कर रहे थे पुलिस ने उन लोगों को पकड़ लिया हैं उनके पास से रुपये और जेवरात बरामद किया गया हैं अभी उनसे पूछताछ भी हो रही हैं। पुलिस अभी फायरिंग, पथराव और आगजनी में शामिल दर्जनों आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन थानों की पुलिस दबिश दे रही है। गांव में देर रात तक पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही रैफ और सौ से अधिक जवान गांव में कैंप कर रहे हैं।

इसी बीच घटना को लेकर गांधी मैदान स्थित एसएसपी ऑफिस में डीजीपी आरएस भट्टी की मौजूदगी में क्राइम कंट्रोल और ला एंड आर्डर को लेकर बैठक चल रही थी। बैठक में आइजी, एसएसपी, सभी सिटी एसपी, सभी डीएसपी और थानेदार मौजूद थे। अपराध नियंत्रण, थाना स्तर पर मामला सुलझाने सहित अन्य कई बिन्दुओं पर चर्चा चल रही थी। डीजीजी की पटना एसएसपी कार्यालय में पहली बैठक थी। उन्होंने बैठक में कई तरह के दिशा निर्देश दिए। थाना स्तर पर मामलों को सुलझाने से लेकर लंबित मामलों को सुलझाने का निर्देश दिया। साथ ही थानों में आने वाले फरियादियों को शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। बैठक दोपहर करीब दो बजे से पांच बजे तक चली।
msn