मंदिर के शिखर से टकराया विमान, पायलट की मौत, लोग अभी भी दहशत में, जानिए असल वजह

कल गुरुवार रात को मध्यप्रदेश के रीवा में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। ये हादसा काफी गम्भीर था, जिसमे एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा हैं, दूसरा ट्रेनी पायलट की हालत काफी गम्भीर बताई जा रही हैं, ये हादसा गुरुवार देर रात करीब 11.30 या 12 बजे के बीच का बताया जा रहा है।
प्लेन क्रैश होते समय घटना स्थल पर स्थित मंदिर के शिखर से जा टकराया, सूत्रों के मुताबिक हादसे की मुख्य वजह का कारण कोहरे को बताया जा रहा है।
ये घटना स्थल रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव का है। जिसमे उमरी हवाई अड्डे में फाल्कन कंपनी ट्रेनिंग देती है। आपको बता दे रीवा हवाई पट्टी को एक हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है, ये एक पायलट ट्रेनिंग सेंटर हैं जिसमे प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग दी जाती है, बताया जा रहा हैं हादसे से पहले पायलट कैप्टन विमल कुमार जिनकी उम्र 54 वर्ष के करीब हैं, जो राजस्थान के रहने वाले थे, वो बिहार के पटना के रहने वाले अपने छात्र सोनू यादव जिसकी उम्र 22 के करीब बतायी जा रही हैं, उसे ट्रेनिंग दे रहे थे। इसी बीच घने कोहरे के चलते उनका प्लेन घटना स्थल पर स्थित मंदिर से जा टकराया। इस दौरान एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। ये ब्लास्ट काफी जोरदार था, जिसने घर पर सोये हुए स्थानीय निवासियों की आँखे खोल दी, धमाके की आवाज सुनकर वहां पर चारो तरफ अफरा तफरी मच गयी, दहशत में बाहर निकले लोगो ने जब घटना स्थल पर देखा तो उन्हें चारो तरफ प्लेन का मलबा ही बिखरा दिखाई दे रह था।
घायल को मेडिकल कॉलेज रीवा में कराया गया भर्ती
विमान में सवार दो लोग में से ट्रेनिंग दे रहे पायलट विमल कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी हैं जबकि उनका ,ट्रेनी सोनू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया हैं, जिसे तुरंत मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती कराया गया है, घटना के आसपास के एरिया को सीज किया गया हैं, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।
जहाँ ये ट्रेनी विमान टकराया हैं वहां पर एक आम का पेड़ भी था जो टूटकर नीचे झुक गया सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा हैं, कि मंदिर के गुंबद में टकराने से पहले ट्रेनी विमान आम के पेड़ से टकराया था।
msn