महाराष्ट्र के पालघर की फैक्ट्री में विस्फोट हुआ बॉयलर, आग लगने से 1 की मौत, 3 अन्य घायल

महाराष्ट्र के पालघर में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगाने की घटना सामने आ रही हैं, जिसकी जानकारी खुद दमकल विभाग के अधिकारियो ने शुक्रवार के दिन दी हैं।
बॉयलर विस्फोट से एक की मौत और तीन अन्य लोग घायल
घटना के बारे में सूचित करते हुए दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया की पालघर जिले के बोईसर तारापुर इलाके में स्थित एक कारखाने में बॉयलर विस्फोट के कारण भयकर आग लग गयी थी, ये आग क़ाफी भीषण थी, जिस कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं, और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताये रहे हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने पांच गाड़ियों को भेजा
घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी सुचना तुरंत दमकल विभाग को दी गयी जिसके बाद आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग ने तुरंत घटना स्थल पर दमकल की पांच गाड़ियों को भेजा था, जिन्होंने कड़ी मेहनत के चलते कुछ ही देर में इस आग में पूर्ण रूप से काबू पा लिया था ।
घटना के वक्त कंपनी में 48 कर्मचारी मौजूद
बॉयलर फटने की घटना जपीएन फार्मा कंपनी के प्लॉट नंबर 108 व 109 की बतायी जा रही हैं, घटना के वक्त उस समय कंपनी में करीब 48 कर्मचारी मौजूद थे। जो लोग इस घटना में घायल हुए हैं, उन्हें उपचार के लिए बोईसर के नजदीकी अस्पताल (संजीवनी हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा अभी तक और किसी भी तरह की जानकारी अभी सामने नहीं आयी हैं।
msn