होम > राज्य > महाराष्ट्र

मुंबई के मलाड इलाके में लगी भीषण आग, हजारों घर चपेट में, एक की मौत, 20 सिलेंडर हुए ब्लास्ट देखिये वीडियो

मुंबई के मलाड इलाके में लगी भीषण आग, हजारों घर चपेट में, एक की मौत, 20 सिलेंडर हुए ब्लास्ट देखिये वीडियो

कल बीते दिन सोमवार की शाम 4:50 बजे के करीब मुंबई के मलाड स्लम में भीषण आग लगने की एक घटना सामने आ रही हैं। घटना मलाड इलाके में स्थित अप्पा पाड़ा में झुग्गी बस्तियां के पास की बताई जा रही हैं जिसमे आनंदनगर के निकट की  झोपड़ियों में आग लग गई हैं । 

ये घटना काफी विकराल थी, आग लगने के दौरान यहाँ पर 20 सिंलेंडर ब्लास्ट होने की भी आवाजे सुनाई दी जससे आस पास के लोग काफी घबरा गए थे, इलाके के चारो तरफ पूरे आसमान में आग की बड़ी बड़ी लपटों के साथ काले धुएं में के गुबार बड़ी ही दूर से देखे जा सकते थे। 

घटना की भीषणता को देखते हुए आग लगने की सुचना तुरंत दमकल विभाग को दी गयी सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियां भेज दी दमकल के साथ घटना स्थल पर  पुलिस भी मौके पर मौजूद थी शुरुवात में इस आग की घटना को  (बीएमसी) , बृहन्मुंबई नगर निगम ने पहली डिग्री की आग घोषित की थी लेकिन भीषणता को देखते हुए इस आग को तीसरी डिग्री की आग का रूप दे दिया गया। 


इस आग के चलते हजारों लोगों के घर आग की चपेट में आ गए हैं, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अभी भी आग बुझाने में लगी हुई हैं,  सिंलेंडर ब्लास्ट के बाद इस आग ने बड़ा ही विकराल रूप ले लिया था जिसमे ढाई एकड़ के करीब इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है।

मालाड में अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है। घटनास्थल पर 12 मोटर पंपों की 10 लाइनें  आग बुझाने के लिए पहुंचीं। इसी बीच घटना सथल पर एक की मौत की पुष्टि हुई हैं, जिसके शव को बरामद कर लिया गया है। उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
msn