महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित इमारत में लगी आग, 13 लोगों को निकाला गया सुरक्षित

बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक चार मंजिला इमारत के इलेक्ट्रिक मीटर बॉक्स में अचानक आग लग गयी थी , जो काफी भीषण घटना हैं , इस घटना के बाद वहां पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ हैं।
2 घंटो बाद पाया गया आग में काबू
आग की गंभीरता को देखते हुए इसकी सुचना तुरंत दमकल विभाग को दी गयी, सुचना मिलते ही दमकल विभाग ने घटना स्थल पर 3 दमकल की गाड़ियां और पानी पानी टैंकर भेज दिया दमकल विभाग ने बड़ी ही मुश्किल से करीब 2 घंटो बाद इस आग में काबू पा लिया हैं।
पांच महिलाओं और दो साल के एक बच्चे समेत 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
दमकल कर्मियों ने घटना के दौरान पांच महिलाओं और दो साल के एक बच्चे समेत 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला हैं। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आ रही हैं।
इमारत को ठंडा करने का चल रहा काम
घटना के बारे में जानकारी देते हुए नगर निकाय अधिकारियों अविनाश सावंत ने बताया कि इस भवन के भूतल पर एक बुक स्टोर है जबकि प्रथम तल पर दो कमरों का उपयोग किताबों के गोदाम के रूप में किया जाता है एवं चौथे तल पर एक मंदिर है। सूत्रों के मुताबिक किताब का गोदाम आग में जलकर पूण रूप से राख में बदल गया गया हैं । अब इस इमारत को ठंडा करने का काम चल रहा है। आग की के कारणों का पता लगाया जा रहा है।