होम > राज्य > राजस्थान

जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान झूमी पीएम शेख हसीना

जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान झूमी पीएम शेख हसीना

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं, जिस दौरान समय निकालकर शेख हसीना राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचीं। पीएम शेख हसीना राजस्थान दौरे पर दिल्ली से जयपुर विशेष विमान से जयपुर पहुंचीं, जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थानी अंदाज में बांग्लादेश की पीएम का स्वागत लोक नृत्य संगीत के साथ हुआ।  इस दौरान शेख हसीना ने भी वहाँ के लोगों को अपनाते हुए राजस्थानी अंदाज में डांस किया और कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाई।

शेख हसीना के साथ उनका बांग्लादेशी  प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा।  राज्य के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला और आला अधिकारियों ने पीएम शेख हसीना की राजस्थानी परम्परा में अगवानी की।

जयपुर पहुंची बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना अपने 80 सदस्यीय दल के साथ अजमेर में गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत कर माथा टेका व मखमली चादर के साथ गुलाब के फूल की भी अदायगी की।

पीएम शेख हसीना के अजमेर पहुँचने के बाद से  जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है, जिसके बाद से दरगाह क्षेत्र सहित पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम  है,  इसके साथ ही दरगाह के सभी गेट पर पुलिस और हाड़ी रानी बटालियन के जवान भी  तैनात किये गये हैं और क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।