लखनऊ के बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में लगी आग, कर्मचारी झुलसे, एक ग्राहक को मिली मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गयी। ये घटना गुरुवार देर रात लखनऊ के चारबाग में स्थित एक रेस्टोरेंट (बेस्ट बिरयानी सेंटर ) की बताई जा रही हैं।
जब ये आग लगी तब रेस्टोरेंट में सिर्फ दो लोग बैठे खाना खा रहे थे। जिसमे से एक व्यक्ति की तुरंत मौत हो गयी, जबकि एक बहुत ही गम्भीर रूप से झुलस गया हैं, सूत्रों के मुताबिक इस आग में रेस्टोरेंट के दो कर्मचारी भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं ।
बिरयानी सेंटर के कर्मचारी शेरू ने घटना के बारे में बताया
बिरयानी सेंटर के कर्मचारी शेरू ने घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि रात में दो लोग यहां पर खाना खाने आए थे। मेंने ही उनकी प्लेट लगायी थी, तभी अचानक से आग लगने का शोर सुनाई पड़ा। जिसके बाद आग को बढ़ता देख वह अपने मालिक व स्थानीय लोगो के साथ आग बुझाने की कोशिश करने लगा । उसने बताया की जब ये घटना घटी तब तक ग्राहकों ने बिरयानी के तीन निवाले भी नहीं खाये थे।
अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया
आग की भीषणता को देखते हुए इसकी सुचना तुरंत दमकल विभाग को दी गयी, सुचना मिलते ही दमकल की 2 गाड़िया तुरंत घटना स्थल पर पहुंची जिसके बाद बड़ी मुश्किल से इस आग में काबू पाया जा सका। दमकल के कर्मियों ने ही अंदर फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला था।
दहशत में आ गई भीड़
घटना में ग्राहक प्रकाश सुधाकर दात्रे की मौत हो गई हैं, जबकि दूसरे युवक अनीस उर्फ बादशाह की हालत खतरे से बाहर हैं, इस घटना में रेस्टोरेंट के कर्मचारी राजवी शेख व एकअन्य भी झुलस गए, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बारे में बताते हुए कर्मचारी शेरू ने बताया कि आग की लपटों के बीच प्रकाश सुधाकर मदद के लिये चीखते रहे। उन्होंने अपने दोस्त अनीस अहमद के साथ कई बार बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटों में वह घिरे हुए थे, जिसके कारण वो बाहर नहीं आ सके। और न ही बाहर का मौजूद कोई कर्मचारी उनकी मदद के लिए अंदर जा सका। इस भयानक मंजर को देख वहां पर जमी भीड़ पूरी तरह से दहशत में आ गई थी। पुलिस और दमकलकर्मी भी इस हादसे को देख सकते थे।
आस-पास के लोगों ने लगाया ये आरोप
इसी बीच आग की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट के मालिक पर आरोप लगाते हुए बताया की हमने उससे कई बार कुकिंग गैस के लीक होने की बात बताई थी, लेकिन उसने इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया, जो इस घटना का मुख्य कारण हैं जिसकी वजह से यह हादसा घटित हुआ। फ़िलहाल दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया हैं, पुलिस इस मामले की आगे जांच में जुटी हुई हैं।
msn