अमृत महोत्सव में मेधज की डीपीएमयू टीम घर घर तिरंगा लहराने की मुहिम में जुटी

पीएम
मोदी और सीएम योगी के मंशा के अनुरूप आजादी के अमृत महोत्सव से पहले प्रशासन घर घर
तिरंगा लहराने की मुहिम में जुटा हुआ है। वहीं इस ऐलान से पहले ही शाहजहांपुर के ब्लाक
सिधौली का भटपुरा रसूलपुर गाँव इन दिनों देश भक्ति की अनोखी पहल के लिए चर्चा का केंद्र
बना हुआ है, गाँव के ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता ने इस मुहिम में अनोखी पहल करते हुए
ना केवल पूरे गाँव के सरकारी नलों और बिजली के खंभों को तिरंगे झंडे का रूप देकर चर्चा
का केंद्र बने हुए हैं, बल्कि आजादी केअमृत महोत्सव से पहले ही गाँव में तिरंगे झंडे
के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ झंडा रैली निकालकर घर-घर झंडा फहराने की मुहिम
शुरू कर दी है।
ग्रामीणों
ने देशभक्ति की चिंगारी पैदा करने वाले इस मुहिम को हाँथो-हाँथ लिया है, जिसके चलते
जिला प्रशासन ने जिले के प्रत्येक गांवो को इसी तरह की मुहिम शुरू कराने के लिए प्रोत्साहित
किया। वहीं दूसरी ओर चर्चा का केंद्र बना भटपुरा रसूलपुर गाँव, प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी से मन की बात के लिए अपने ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता का नाम भेजा है। ग्राम प्रधान
की इस मुहिम से ना केवल इस गाँव में ग्रामीण खुद झंडा लाकर छतों पर लहरा रहे हैं। वहीं
दूसरी ओर इस गाँव की मुहिम से ग्रामीण अपने आप को भारतीय होने का गर्व भी महसूस करा
रहे हैं।
दरअसल
यह गाँव प्रशासन की तरफ से हमेशा से ही जिले का मॉडल रुप गाँव घोषित होता रहा है। पिछले
10 वर्षों से भटपुरा रसूलपुर गाँव के ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता द्वारा बड़े पैमाने
पर वृक्षारोपण कराकर ,सड़क, नालियों इत्यादि कार्यों को दुरुस्त करने के साथ गांव की
साफ सफाई व्यवस्था में नंबर वन रहा है। तिरंगे में रंगे नल और खंभों की मुहिम के साथ
हर घर तिरंगा लहराने की इस मुहिम को देखकर जिला प्रशासन के अधिकारी ग्राम प्रधान की
लगन के कायल हो गए हैं। जिसके चलते प्रशासन ने इस मुहिम को जिले के हर गाँव में बड़े
पैमाने पर शुरू कराया है। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने राज्य पेयजल एवं स्वछता
मिशन ओर से संचालि मेधज टेक्नो कॉन्सेप्ट प्राईवेट
लिमिटेड की डी०पी०एम०यू० टीम को दी गई हैं। यही नहीं ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता की इस
अनोखी पहल को जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के लिए भी चयन करके सरकार
को भेजा है।
15
अगस्त आने से पहले ही प्रदेश सरकार हर घर में झंडा फहराने का संदेश दे रही है। ताकि
लोग अपने घरों में झंडा फहरा कर ना केवल अपने आप को भारतीय होने का एहसास कर सके बल्कि
देश प्रेम और आजादी में पूर्वजों की कुर्बानी की हिस्सेदारी का एहसास भी कर सके।
उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य
में 11 से 17 अगस्त तक प्रदेश में "स्वतंत्रता सप्ताह" मनाने का निर्णय लिया
है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्य के लोगों
से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम
के तहत 2.68 करोड़ घरों और 50 लाख सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा होना चाहिए।