दिल दहला देने वाली घटना : माँ खिड़की से देखती रही और 15 साल के बेटे ने फांसी लगा ली, क्या थी वजह

लखनऊ के थाना सहादतगंज के कटरा विजन बेग से एक दुखद घटना की खबर आयी। जहाँ दो भाई टीवी पर कार्टून देखने के लिए लड़ गए। जिस पर माँ ने बड़े बेटे को थप्पड़ मार दिया जिससे नाराज होकर बड़े बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। माँ कमरे की खिड़की के बाहर से चिल्लाती रही मगर बेटे ने एक न सुनी।
खबर विस्तार से
लखनऊ के सहादतगंज के कटरा विजन बेग की रहने वाली रूमिका तिवारी के 15 साल के बेटे आयुष्मान तिवारी ने उसकी आँखों के सामने फांसी लगाकर जान दे दी, खिड़की के बाहर से वह चीखती चिल्लाती रही मगर बेटे ने माँ की एक ना सुनी। वजह और गलती सिर्फ इतनी थी कि दोनों भाइयो में टीवी पर कार्टून को लेकर झगड़ा हो गया जिस पर माँ ने बड़े बेटे को एक थप्पड़ मार दिया।
घरवालों के अनुरोध करने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम किये सिर्फ पंचनामा कर के शव को उन्हें सौप दिया। रूमिका तिवारी के पति की पहले मृत्यु हो चुकी है और अब बड़े बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। रूमिका अपने दोनों बेटे आयुष्मान और अंशुमान के साथ कटरा के विजन बेग में रहती है। रूमिका अपना घरेलु काम कर रही थीं तब ही दोनों बेटे कमरे में टीवी देख रहे थे।
छोटा बेटा अंशुमान टीवी पर छोटा भीम देख रहा था तो आयुष्मान दूसरा चैनल देखने के लिए चैनल बदलने लगा जिसपर दोनों में झगड़ा हो गया तो आयुष्मान ने अंशुमान को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए और कमरे से बाहर निकलने लगा रूमिका ने कमरे से झगडे की आवाज आने पर आयुष्मान की इस हरकत पर उसे एक थप्पड़ माड़ दिया। जिससे वो नाराज हो गया।
मोबाइल लेकर कमरे में किया बंद
आयुष्मान ने माँ का मोबाइल लेकर अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। रूमिका को लगा की वो नाराज है तो थोड़ी देर में वो खुद दरवाजा खोल देगा समय बीत जाने और दरवाजा ना खुलने पर रूमिका ने दरवाजे पर दस्तक दी परन्तु अंदर से कोई जवाब नहीं मिला इसपर माँ ने खिड़की से झांककर देखा तो आयुष्मान फांसी का फंदा बना रहा था इसपर खिड़की से चिल्लाकर उसने उसे रोकने की कोशिश की मगर आयुष्मान ने एक ना सुनी। और माँ की आँखों के सामने ही उसने अपने आप को फांसी लगा ली।
दरवाजे को तोड़कर निकाला गया शव
प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि जब रूमिका ने शोर मचाया तो आपपास के लोग आ गये। बंद किया कमरा लोहे का था इसलिए लोग उसे तोड़ नहीं पा रहे थे फिर लोगो ने गैस सिलेंडर से दरवाजे पर कई वार किये जिससे दरवाजा टूट गया , आयुष्मान को आनन फानन में लोगो की मदद से ट्रामा ले जाया गया जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर रूमिका बदहवास होकर गिर पड़ी लोगो ने उसे संभाला। रूमिका ने पोस्टमार्टम ना करने के लिए पुलिस वालो से गुहार लगायी जिसपर अधिकारियो से बात कर पुलिस ने पंचनामा कर रूमिका को शव सौप दिया। प्रभार निरीक्षक ने बताया कि किसी तरह की कोई न तहरीर दी गयी है और न ही किसी तरह शिकायत की गयी है।