होम > राज्य > उत्तर प्रदेश / यूपी

गले में फंदा डालकर युवक ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो

गले में फंदा डालकर युवक ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो

सोशल मीडिया पर लोगो में आजकल पोस्ट डालने का शौक बहुत ज्यादा देखने को मिलता है खासकर युवा और युवतियों में,  मगर  मौत के लिए पोस्ट कोण  करता है। 

ऐसा ही एक वाकया गाजियाबाद से आया है, जहाँ एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास करने का एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाला जिससे पुलिस तत्काल हरकत में आयी और समय रहते युवक को बचा लिया गया। 

ये मामला गाजियाबाद के  विजयनगर का है जहा के एक युवक ने अपने गले में फांसी का फंदा डालकर पंखे से झूलने सम्बंधित आत्महत्या का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जिसके तुरंत बाद इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया की टीम हरकत में आयी और उन्होंने इसकी सुचना बाबत पुलिस महानिदेशक मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ई-मेल के ज़रिए एलर्ट किया। युवक की लोकेशन को लेकर कमिश्नरेट गाजियाबाद को सूचित किया गया थाना विजयनगर प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने रात में ही युवक के घर जाकर उसकी समस्या की जानकारी ली। 

मामला ९० हजार का था जो उस युवक ने किसी व्यापार में लगाए थे जिसमे उसको नुकसान हो गया जिससे वो तंगी में चल रहा था।  तंगी में आने की वजह से उसने आत्महत्या का प्रयास किया और उसका वीडियो अपलोड किया।  युवक को समझया गया जिसके बाद युवक ने आश्वासन दिया की भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी जिसके बाद युवक को उसके परिवारवालो को सौप दिया गया।