ईडी के निशाने पर अर्पिता मुखर्जी मिली करोड़ों की सम्पति

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी थमने का नाम नहीं ले रही है, जो कोई भी ईडी के निशाने पर आ रहा है उनको फ़िलहाल वो बक्सने के मूड़ में नहीं दिख रही है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री की रिस्तेदार अर्पिता के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई , तलाशी के दौरान काफी कैश और गोल्ड मिला।
अर्पिता के दो ठिकानों पर हुई
छापेमारी के बाद ईडी ने अर्पिता के तीसरे ठिकाने
पर भी रेड मारी है। ईडी ने चिनार पार्क इलाके में स्थित तीसरे अपार्टमेंट में छापेमारी
की। अर्पिता के दो फ्लैट से छापेमारी के दौरान
ईडी को तक़रीबन 50 करोड़ रुपये व कुछ गोल्ड बरामद हो चुका है।
ईडी के अधिकारियों ने केंद्रीय बल के अधिकारियों की मौजूदगी में फ्लैट में दाख़िल
हुए। विष्वस्त सूत्रों की खबर के मुताबिक अर्पिता मुखर्जी के इस फ्लैट से भी कैश व
गोल्ड काफी मात्रा में बरामद हो सकता था जिस कारण ईडी के अधिकारियों ने अचानक से
छापेमारी की। ईडी आसपास के लोगों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश रही है, कि यहां
किस तरह की गतिविधियां होती रहती हैं।
ईडी अधिकारियों की पूछताछ के दौरान अर्पिता ने कैश खुद का होने की बात कबूली।
ईडी अधिकारियों की पूछताछ अभी भी जारी है। पूछताछ में अभी कई और खुलासे हो सकते हैं।
खबर मिलने तक ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से अब तक लगभग 50 करोड़ कैश
और कई किलो सोना-चांदी बरामद किया है। अर्पिता के बेलघरिया स्थित फ्लैट में हुई छापेमारी
में ईडी ने 27.90 करोड़ की नकदी और छह किलो सोना बरामद किया जिस दौरान करोड़ों की जमीन
और मकान के दस्तावेज भी मिले हैं।